For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड रेट : दिखा बड़ा अंतर, जानिए इसका मतलब

|

नई दिल्ली। बीते हफ्ते गोल्ड के रेट में बड़ा अंतर नहीं आया, लेकिन जानकार इसे ही बड़ा अंतर मान रहे हैं। बीते हफ्ते जहां गोल्ड के रेट 250 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा, वहीं चांदी का दाम 950 रुपये प्रति किलो बढ़ा है। ऐसा ही हाल सोना और चांदी की अन्य वैरायटी में रहा है। जानकारों का कहना है कि कई हफ्ते बाद ऐसा हुआ है कि सोना और चांदी के रेट में बड़ा अंतर नहीं आया है। नहीं तो इसके पहले लगातार हर हफ्ते काफी उतार - चढ़ाव देखा जा रहा था।

पिछले हफ्ते कितने बदले सोना और चांदी के दाम

पहले हम जातने हैं कि सोना और चांदी के दाम पिछले हफ्ते कितना बदले हैं। इसके बाद जानेंगे कि गोल्ड मार्केट के जानकार इसका क्या मतलब निकाल रहे हैं।

एक हफ्ते में इतना आया गोल्ड और चांदी के भाव में अंतर

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 250 रुपये बढ़ा
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 300 रुपये बढ़ा
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 950 रुपये बढ़ी
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 581 रुपये बढ़ी
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : कोई अंतर नहीं आया
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : कोई अंतर नहीं आया
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 100 रुपये दाम घटे

गोल्ड रेट में बड़ा अंतर न आने का मतलब

गोल्ड रेट में बड़ा अंतर न आने का मतलब

एक ब्रोकरेज कंपनी में गोल्ड रेट के विश्लेषक नागेश्वर मिश्र के अनुसार गोल्ड रेट में बड़ा अंतर न आने का मतलब है कि अब गोल्ड के रेट स्थिर हो रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है। हालांकि अभी ऐसा मानना थोड़ा जल्दबाजी होगी। इसलिए कुछ हफ्ते और देखना होगा। लेकिन लग यही रहा है कि गोल्ड अब 39000 रुपये और 40000 रुपये के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो अब सोने में भारी गिरावट की आशंका खत्म हो जाएगी। इसके बाद हो सकता है कि सोने के रेट में एक बड़ा मूव देखने को मिले।

जानिए सोमवार के गोल्ड और चांदी के भाव

जानिए सोमवार के गोल्ड और चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,020 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,850 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 45,800 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 44,949 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,300 रुपये

जानिए शनिवार के सोना और चांदी के भाव

जानिए शनिवार के सोना और चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,270 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,150 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 46,750 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 45,530 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपये

1 रुपये से करें सोना खरीदने की शुरुआत, ये कंपनी लाई ऑफर1 रुपये से करें सोना खरीदने की शुरुआत, ये कंपनी लाई ऑफर

English summary

How much difference between gold and silver rates last week

Tomato prices in Delhi increased by one and a half times. Tomato prices rising due to floods. How expensive tomatoes became. What causes tomatoes to be expensive. Why tomato prices increase every year in this season.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X