For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेजन-फ्ल‍िपकार्ट की फेस्टिव सेल का आज आखिरी दिन, जान‍िए क्‍या म‍िल रहा सस्‍ता

देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के प्लेटफॉर्म पर दिवाली से पहले सेल चल रही है। इन दोनों सेल का आज आखिरी दिन है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के प्लेटफॉर्म पर दिवाली से पहले सेल चल रही है। इन दोनों सेल का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आपके पास इन दोनों प्लेटफॉर्म में बेस्ट डील हासिल करने के लिए आज आखिरी दिन बचा है। फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल, 29 सितंबर से शुरू हुई थी।यह सेल आज 4 अक्टूबर यान‍ि आज तक चलेगी। वहीं अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी 29 सितंबर से शुरू हुई थी, जो आज 4 अक्टूबर तक चलेगी।

सेल में म‍िल र‍हा डिस्काउंट ऑफर

सेल में म‍िल र‍हा डिस्काउंट ऑफर

जानकारी दें कि सेल में इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फैशन के प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स और ऑफर्स मिले हैं। फ्लिपकार्ट सेल में छूट के साथ ऐक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ट से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का अडिशनल डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। वहीं, ऐमजॉन भी ईएमआई ऑप्शन और एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहकों 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। वहीं, लोग इन दोनों सेल के आखरी दिन का फायदा उठा सकते हैं।

इन चीजों पर म‍िल र‍हा ड‍िस्‍काउंट

इन चीजों पर म‍िल र‍हा ड‍िस्‍काउंट

अगर आप ब्लूटुथ हैडफोन्स के शौकीन हैं तो आप फ्लिपकार्ट को वीजीट कर सकते हैं, यहां पर ब्लूटुथ हैडफोन्स पर 30 से 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अमेजन पर इसकी कीमत 399 रुपये से शुरु हो रहे हैं। वहीं अमेजन पर पावर बैंक्स पर भारी छूट मिल रही है, इसकी कीमत 199 रुपये से शुरु हैं। दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर पावर बैंक्स की कीमत 501 रुपये से शुरु हैं। लेकिन अगर आप टॉप कैमरे की तलाश में हैं तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2999 रुपये से शुरु हैं। वहीं अमेजन पर आप कैमरा खरीदते हैं तो आपको 10 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट मिलेगा।

80 % का घरेलू सामान पर भारी डिस्काउंट

80 % का घरेलू सामान पर भारी डिस्काउंट

घरेलू रसोई के सामान खरीदने पर अमेजन 80 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट पर मैन्स वीयर के खरीदारी पर 80 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं अगर मोबाइन की बात करें तो आपको अमेजन पर 40 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज के साथ भारी छूट भी दी जा रही है। अगर आप सेल के आखिरी दिन अपना कोई पसंदीदा प्रॉडक्ट खरीदना चाह रहे हैं, तो हम आपको यहां टॉप 5 डील्स के बारे में बता रहे हैं।

वनप्लस 7
वनप्लस 7 को कंपनी ने 32,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था, लेकिन ऐमजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इसे 3,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। छूट के बाद इस फोन को 29,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

रेडमी 7A
अगर आप 5,000 रुपये से कम की कीमत में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो शाओमी का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। 6,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया यह फोन ऐमजॉन पर आज आप 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M10
सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के स्मार्टफोन्स को यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी इस सीरीज के बेस मॉडल यानी गैलेक्सी M10 ऐमजॉन की सेल में 9,290 रुपये की बजाय 7,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है।

रियलमी C2
2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन को आप फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। छूट के बाद इस फोन की कीमत 5,999 रुपये हो गई है।

रेडमी K20 प्रो
रेडमी K20 प्रो का 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट सेल में 24,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। आम दिनों में इस फोन की कीमत 28,999 रुपये रहती है।

English summary

Today Is The Last Day Of The Great Sale Of Ecommerce Site Amazon And Flipkart

Today is the last day of the festive sale that started on September 29 on Amazon and Flipkart, Know what got cheap।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X