For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Uber अपने राइडर्स को देगा 5 लाख रु का दुर्घटना बीमा

उबर ने राइडर्स को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। जी हां अगर आप भी उबर की राइड लेते है तो आपके ल‍िए बड़े काम की खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: उबर ने राइडर्स को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। जी हां अगर आप भी उबर की राइड लेते है तो आपके ल‍िए बड़े काम की खबर है। ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कंपनी कार, थ्री-व्हीलर या मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले अपने यात्रियों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी। दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता के लिए बीमा राशि पांच लाख रुपये होगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में दो लाख रुपये और ओपीडी लाभ के लिए 50,000 रुपये तक का बीमा होगा।

Uber अपने राइडर्स को देगा 5 लाख रु का दुर्घटना बीमा

ड्राइवरों के ल‍िए पहले से बीमा कवर उपलब्ध

आपको बता दें कि उबर की सेवाएं भारत के 40 शहरों में हैं। उबर ने कार यात्रियों को बीमा सुविधा देने के लिए भारती एक्सा से करार किया है। ऑटो और मोटरसाइकिल यात्रियों को बीमा कवर के लिए कंपनी ने टाटा एआईजी से करार किया है। उबर के भारत और दक्षिण एशिया के लिए केंद्रीय परिचालन प्रमुख (राइड्स) पवन वैश्य ने कहा, 'हम अपने यात्रियों से नजदीकी संबंध रखते हैं। हमारा ध्यान उन्हें सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव उपलब्ध कराना है। हम अपने ड्राइवर भागीदारों को पहले से बीमा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अब यात्रियों को बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे यात्रियों का उबर के प्रति भरोसा बढ़ेगा।

ज्यादा राइडर हैं तो इंश्योरेंस कवर म‍िलेगा हर ट्र्रैवलर को

जानकारी दें कि उबर राइड के मामले में अगर एक व्हीकल में एक से ज्यादा राइडर हैं तो इंश्योरेंस कवर हर ट्र्रैवलर को अलग-अलग उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं उबर को एक्सीडेंट की रिपोर्ट करने के लिए राइडर पास्ट ट्रिप्स सेक्शन में जाकर आई वास इन्वॉल्व्ड इन एन एक्सीडेंट विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद उबर की सपोर्ट टीम उन तक पहुंचेगी और इंश्योरेंस पार्टनर के साथ को-ऑर्डिनेट करेगी ताकि राइडर को क्लेम उपलब्ध कराया जा सके।

ओला भी देती है इंश्योरेंस कबर

दूसरी ओर बता दें कि उबर की प्रतिद्वंदी ओला भी अपने यात्रियों को ऐसा ही इंश्योरेंस देती है। हालांकि इसके लिए उन्हें प्रति राइड 2 रुपये देने होते हैं। एक अन्य बयान में ओला मनी ने कहा है कि कंपनी ने एक रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ एक पॉलिसी के लिए पार्टनरशिप की है। इसके चलते इंश्योरेंस लेने वाले को हॉस्पिटलाइजेशन के मामले में प्रति दिन 5000 रुपये का क्लेम दिया जाएगा। पॉलिसी सभी रजिस्टर्ड ओला यूजर के लिए होगी और इसे ओला ऐप से लिया जा सकेगा।

English summary

Uber Has Announced To Give Accidental Insurance To The Riders

App based taxi service company Uber has announced to provide accident insurance to its passengers during the journey।
Story first published: Monday, September 30, 2019, 13:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X