For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ के मोबाइल फोन, फ्लिपकार्ट में भी टूटा रिकॉर्ड

मेजन ने सेल में 36 घंटे के भीतर अपने प्लेटफॉर्म पर 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेचने का दावा किया, वहीं फ्लिपकार्ट ने सेल के पहले दिन दोगुनी बिक्री होने की बात कही।

|

जैसा कि आप जानते हैं कि इस समय अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल चल रही है तो ऐसे लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं और इसका पता खरीदारी के आंकड़ों से चल रहा है। आर्थिक सुस्ती व मांग में कमी की चर्चा के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट ने फेस्टिवल सेल में जमकर कमाई की। अमेजन ने शनिवार से शुरू हुए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 36 घंटे के भीतर अपने प्लेटफॉर्म पर 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेचने का दावा किया, वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट ने बिल बिग बिलियन सेल के पहले दिन दोगुनी बिक्री होने की बात कही।

फिलहाल, दोनों कंपनियों ने पहले दिन के कुल व्यापार को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। ये ऑनलाइन सेल चार अक्टूबर तक चलेगी। जानकारों की मानें तो त्यौहारी सीजन सेल खत्म होने तक लगभग पांच अरब डॉलर का कारोबार हो सकता है। इन दोनों कंपनियों के अलावा स्‍नैपडील, क्लब फैक्टरी और अन्य कंपनियां भी अपने प्लेटफॉर्म पर सेल चला रही हैं।

अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ के मोबाइल फोन

अमेजन ग्लोबल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारत के प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा कि किफायतर योजना के कारण रिकॉर्ड ग्राहकों ने वन प्लस, सैमसंग और एपल जैसे प्रीमियम ब्रांड के मोबाइल फोन खरीदे। इसी तरह बड़े सामान और टीवी की बिक्री में पहले 36 घंटे में दस गुना का इजाफा हुआ।

इसके अलावा आम दिनों की तुलना में फैशन में पांच गुना, सौंदर्य प्रोडक्ट में सात गुना, घरों के सामान में 3.5 गुना की वृद्धि हुई है। खरीदारी करने वालों में से आधे ग्राहक टीयर 2 और छोटे शहरों से थे। पहले 36 घंटे में लगभग 42,500 लोगों ने कम से कम एक नंबर जरूर प्राप्त किया।

इस बारे में फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि कंपनी ने फैशन, सौंदर्य, निजी उपयोग के सामान और फर्नीचर में पिछले साल महासेल के पहले दिन की तुलना में काफी वृद्धि दर्ज की।

English summary

Amazon, Flipkart Make Record First-Day Festive Sales In India

Amazon and Flipkart said on Monday they made a record of their annual festive season sales in India that kicked off over the weekend.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X