For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1.4 लाख भारतीयों को मंदी में अमेजन और फ्लिपकार्ट ने दी नौकरी

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने फेस्टिव सेल से पहले 1.4 लाख लोगों को अस्थायी रोजगार दिए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने फेस्टिव सेल से पहले 1.4 लाख लोगों को अस्थायी रोजगार दिए हैं। जी हां त्यौहारी मौसम में लोगों की खरीदारी बढ़ने की उम्मीद में ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट ने त्यौहारी सेल पर कुल मिला कर लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। अमेजन की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' और फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज' सेल 29 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगी।

फ्लिपकार्ट ने 50,000 से अधिक लोगों को द‍िया सीधे रोजगार

फ्लिपकार्ट ने 50,000 से अधिक लोगों को द‍िया सीधे रोजगार

बता दें कि फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने अपनी ग्राहक सहायता, लॉजिस्टिक, सप्लाई चेन में 50,000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार दिया है। उसकी सेल के दौरान विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 प्रतिशत अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। इस प्रकार सेल के दौरान उसके साथ काम कर रहे लोगों की संख्या साढ़े छह लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
फ्लिपकार्ट का कहना है कि उसने रोजगार पर रखे लोगों को कई मामलों में प्रशिक्षित किया है। इनमें सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पॉइंट ऑफ सेल्स मशीन का संचालन, स्कैन और मोबाइल एप्लीकेशंस से जुड़े विविध कामों का प्रशिक्षण शामिल है।

फ्लिपकार्ट सेल की प्रमुख बातें जानें होगा फायदा

फ्लिपकार्ट सेल की प्रमुख बातें जानें होगा फायदा

* पहले दिन फ्लिपकार्ट अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउंट देगा।
* फ्लिपकार्ट ग्रांड स्टील्स ऑफर में कपड़े, बैग्स और शूज पर जबरदस्त डिस्काउंट देगा।
* समय-समय पर क्रेजी डील्स, फ्लैश सेल और बियॉन्ड अमेजिंग डील्स ऑफर आते रहेंगे। जहां महंगे आइटम भी सस्ते दामों पर मिलेंगे।
* 29 और 30 सितंबर को रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक "Rush hours" सेल रहेगी।

 

अमेजन ने 90,000 लोगों को अस्थायी आधार पर दिया रोजगार

अमेजन ने 90,000 लोगों को अस्थायी आधार पर दिया रोजगार

दूसरी ओर अमेजन की बात करें तो अमेजन ने भी एक बयान में कहा कि उसने अपने आपूर्ति केंद्रों, सामान को छांटने वाले केंद्रों, डिलीवरी केंद्रों और सहयोगी नेटवर्क एवं ग्राहक देखभाल सेवा क्षेत्र में 90,000 लोगों को अस्थायी आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया है। इसका मकसद लोगों को सामान की समय से आपूर्ति और ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करना है।

देश के खुदरा बाजार की तरह ऑनलाइन बाजार में भी सितंबर से नवंबर की अवधि में बिक्री में इजाफा देखा जाता है। इसकी प्रमुख वजह नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और गुरुपर्व जैसे प्रमुख त्यौहारों का इस दौरान पड़ना है। वहीं त्यौहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू होने की वजह से भी बाजार में खरीद माहौल देखा जाता है।

अमेजन ने रोजगार अवसर इन शहरों में सृजित किए

अमेजन ने रोजगार अवसर इन शहरों में सृजित किए

बता दें कि अमेजन ने कहा कि उसने अपने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में यह रोजगार अवसर सृजित किए हैं। इनके अलावा हजारों और अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित हुए हैं। इनमें ट्रक से सामान पहुंचाने वाले, पैकिंग करने वाले, साफ-सफाई की एजेंसियां इत्यादि सहयोगियों को भी मिलने वाला रोजगार शामिल है। वहीं अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (ग्राहक प्रतिपूर्ति) अखिल सक्सेना ने कहा कि इस साल हमने पिछले साल के मुकाबले त्यौहारी रोजगार की संख्या को लगभग दोगुना किया है। इससे हम देशभर में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाएंगे।

अमेजन सेल की मुख्‍य बातें जान लें होगा फायदा

अमेजन सेल की मुख्‍य बातें जान लें होगा फायदा

* अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 28 सितंबर रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
* एप डाउनलोड करने वालों को 5 लाख तक का पुरुस्कार जीतने का मौका मिलेगा।
* मोबाइल पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट और ऑनलाइन फैशन स्टोर पर 90 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
* 88 और 99 रुपये में छोटे घरेलू सामान मिलेंगे।
* अमेजन वेबसाइट का कहना है कि नए गैजेट्स और इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्स पर बोनस ऑफर की योजना भी बनाई जा रही है।

 

 

English summary

1.4 Lakh Jobs Given By Amazon Flipkart Before Festive Sale

Amazon's 'Great Indian Festival' and Flipkart's 'Big Billion Days' sale will start from September 29 to October 4।
Story first published: Wednesday, September 25, 2019, 14:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X