For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

38 हजार रुपए की इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग सिर्फ 1001 रुपए में

यहां पर आपको पोलारिटी इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फीचर के बारे में बताएंगे।

|

यदि आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्‍छी खबर है। इलेक्ट्रिक-मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी पोलारिटी ने शुक्रवार को 6 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च किए हैं। सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में कंपनी ने ये बाइक पेश की। पोलैरिटी ने दो कैटेगरी - एग्जीक्यूटिव और स्पोर्ट - में कुल छह बाइक एस 1 के, एस 2 के, एस 3 के, ई 1 के, ई 2 के और ई 3 के उतारे हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत 38 हजार से 1.1 लाख रुपये के बीच है।

38 हजार रुपए की इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग सिर्फ 1001 रुपए में

कंपनी ने बताया कि छह मॉडल की कीमत E1K - 38,000 रुपये, E2K - 65,000 रुपये, E3K - 1.05 लाख रुपये, S1K - 40,000 रुपये, S2K - 70,000 रुपये, और S3K - 1.50 लाख रुपये एक्सशोरूम है। इनमें से 'S' नाम वाले वेरियंट का मतलब स्पोर्ट्स सीरीज और का E 'का मतलब एक्जीक्यूटिव सीरीज है।

इनमें हब-माउंटेड ब्रशलेस डायरेक्ट करंट (BLDC) मोटर और लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। पोलैरिटी ने कहा है कि बैटरी सेल्स, मोटर और कंट्रोलर को इम्पोर्ट किया जाएगा और बाकी हिस्सों को स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाएगा।

आपको बता दें कि पोलैरिटी इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की वेबसाइट पर 1,001 रुपये में इनकी बुकिंग की जा सकती है। इसकी डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में होगी। पोलैरिटी की ये सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स की खास बात यह है कि इन्‍हें पैडल से भी चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि जब इनकी बिक्री शुरू होगी, तब इलेक्ट्रिक बाइक्स के कुल 36 वर्जन उपलब्ध होंगे।

पोलैरिटी स्मार्ट बाइक्स सिंगल चार्ज में 80 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकती हैं। स्पोर्ट्स सीरीज के तरह आने वाली बाइक्स- S1K, S2K और S3K की टॉप स्पीड क्रमशः 45 किलोमीटर, 70 किलोमीटर और 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। र्स्‍पोट्स सीरीज के तरह आने वाली बाइक्स- ई 1 के, ई 2 के और ई 3 के की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर, 60 किलोमीटर और 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। पोलैरिटी की यह सभी इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलती हैं।

English summary

Polarity Electric Bikes Price And Features

Here you will read about Polarity Electric bikes price and there features in Hindi.
Story first published: Saturday, September 21, 2019, 17:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X