For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टाटा स्काई ने घटाए सेट टॉप बॉक्स के दाम, जानिए फायदा

|

नई दिल्ली। टाटा स्काई ने अपने एसडी सेट टॉप बॉक्स और एचडी सेट-टॉप बॉक्स के दाम घटा दिए हैं।टाटा स्काई ने यह दाम मल्टी टीवी ग्राहकों के लिए घटाए हैं। टाटा स्काई अपने मल्टी टीवी ग्राहकों को एचडी सेट टॉप 1,199 रुपये में दे रहा है। कंपनी अपने हर सब्सकाइबर को अधिकतम 3 मल्टी टीवी कनेक्शन देती है। जो लोग ऐसा कनेक्शन लेना चाहते हैं उनसे प्राइमरी एचडी सेट टॉप बॉक्स के लिए 1,499 रुपये लिए जाते हैं, वहीं बाकी तीनों कनेक्शन 1,199 रुपये प्रत्येक की दर से मिलते हैं।

टाटा स्काई ने घटाए सेट टॉप बॉक्स के दाम, जानिए फायदा

300 रुपये की लें छूट

टाटा स्काई अपने मल्टी टीवी ग्राहकों को एचडी सेट टॉप बॉक्स पर 300 रुपये की छूट भी दे रहा है। हालांकि जानकारी के अनुसार यह छूट सीमित समय के लिए ही बताई जा रही है। नए बनाने के लिए टाटा स्काई ने हाल ही में सेट टॉप बॉक्स की कीमतें भी कम की थीं। इस समय कंपनी का एचडी सेट टॉप बॉक्स 1,499 रुपये और एसडी सेट टॉप बॉक्स 1,399 रुपये में मिल रहा है।

पहले कनेक्शन के लिएकीमत में बदलाव नहीं

टाटा स्काई ने पहले कनेक्शन के लिए कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि मल्टी टीवी कनेक्शन लेने पर एचडी सेट टॉप बॉक्स कीमत को घटाकर 1,199 रुपये किया गया है। इस प्रकार तीन मल्टी टीवी टाटा स्काई कनेक्शन लेने पर कुल कीमत 3,597 रुपये होगी। हालांकि इसके अलावा 1,499 रुपये प्राइमरी एचडी सेट टॉप बॉक्स के लिए अलग से देने होंगे।

जियो फाइबर के बाद से बाजार में दबाव

जब से जियो फाइबर लांच हुआ है, डीटीएच बाजार में रेट को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। जियो फाइबर घर में सीधा ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे रही है। इसी ब्रॉडबैंड कनेक्शन से टीवी को भी चलाया जा सकेगा। कंपनी अपने कुछ प्लान में तो रंगीन टीवी भी मुफ्त में दे रही है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल ने घटाए सेट टॉप बाक्स के रेट, जल्द उठाएं फायदा

English summary

Tata Sky reduced set top box prices tata sky offering set top box for rs 1199

Tata Sky reduces set top box prices for multi TV subscribers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X