For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 29 सितंबर से

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का एलान कंपनी कर दिया है। जी हां सोमवार यान‍ि आज को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेजन ने बताया कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इस बार 29 सितंबर से शुरू

|

नई द‍िल्‍ली: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का एलान कंपनी कर दिया है। जी हां सोमवार यान‍ि आज को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेजन ने बताया कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इस बार 29 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगी। नवरात्रि के मौके पर शुरू हो रही इस सेल में उपभोक्ताओं को कई सामानों पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। जानकारी दें कि सेल के दौरान प्राइम मेंबर्स को 28 सितंबर दोपहर 12 बजे से अर्ली एक्सेस दिया जाएगा। इस त्‍योहार अमेजन-फ्लिपकार्ट डिस्काउंट पर लग सकती है रोक ये भी पढ़ें

 

एलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर म‍िलेगा ड‍िस्‍काउंट का लाभ

एलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर म‍िलेगा ड‍िस्‍काउंट का लाभ

बता दें कि कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस बार सेल में नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन और टेलीविजन (टीवी) को भी शामिल किया जाएगा। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, कैमरा, होम किचन प्रोडक्ट, लार्ज एप्लाइंसेस, टीवी, फैशन, ग्रोसरी और कंज्यूमर एलेट्रॉनिक्स जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। वहीं अधिकारियों के अनुसार, मोबाइल निर्माता कंपनी वन प्लस के टीवी को भी सेल में उपलब्ध कराया जा सकता है। भारत में इस टीवी के 26 सितंबर को लॉन्च होनी की संभावना है। कंपनी के अनुसार, सेल के दौरान अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए विशेष ऑफर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा प्राइम मेंबर्स के लिए 28 सितंबर को दिन के 12 बजे से विशेष अर्ली एक्सेस दिया जाएगा, जिसमें प्राइम मेंबर सस्ती दरों पर अपना पसंदीदा सामान खरीद सकते हैं।

एसबीआई डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टेंट कैशबैक
 

एसबीआई डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टेंट कैशबैक

अमेजन ने बताया कि इस साल के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में डेबिट, क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व पर नो कॉस्ट ईएमआई, एसबीआई डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टेंट कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर्स समेत कई प्रकार के फाइनेंस विकल्प उपलब्ध रहेंगे। वहीं इस बार फेस्टिव कैशबैक ऑफर्स भी पेश किए गए हैं जिसमें ग्राहक amazon.in पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इवेंट पेज पर विजिट करके 900 रुपए तक के ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।

कंपनी ने अमेजन फेस्टिव यात्रा की भी शुआत की

कंपनी ने अमेजन फेस्टिव यात्रा की भी शुआत की

अमेजन ने देश के बेहतरीन उत्पादों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत अमेजन फेस्टिव यात्रा से की है। कार्यक्रम में इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। अमेजन ने बताया कि अमेजन फेस्टिव यात्रा का मकसद बड़े ब्रांड्स के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लघु एवं मध्यम उद्यमों, स्टार्टअप्स और कारीगरों के उत्पादों को एक साथ उपलब्ध कराना है। कंपनी इसे लेकर आगरा, चेन्नई, कोलकाता, मथुरा और मुंबई जैसे कई शहरों में लेकर जाएगी। अमेजन फेस्टिव यात्रा 13 शहरों में 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करेगी।

Read more about: amazon अमेजन
English summary

Amazon's Great Indian Festival Sale From September 29

Amazon Great Indian Festival's cheapest sale will start soon।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X