For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

99 रुपए में मिलेगी एप्‍पल टीवी प्‍लस की बेहतरीन सर्विस, जानिए कब से

आपको एप्‍पल के एप्‍पल टीवी प्‍लस औेर एप्‍पल आर्केड की कीमत और भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में बताएंगे।

|

आईफोन कंपनी एप्‍पल ने अब भारत में वीडियो स्‍टीमिंग मार्केट में प्रवेश करने के लिए अपनी नई सेवा एप्‍पल टीवी प्‍लस को लॉन्‍च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। जी हां Netflix, अमेजन और डिज्‍नी को टक्‍कर देने के लिए एप्‍पल 1 नवंबर 2019 से एप्‍पल टीवी प्‍लस सर्विस को लॉन्‍च करने जा रही है।

99 रुपए में मिलेगी एप्‍पल टीवी प्‍लस की बेहतरीन सर्विस

दुनियाभर के 100 देशों में शुरू होगी सर्विस
आपको बता दें की एप्‍पल की वीडियो स्‍ट्रीमिंग सेवा दुनियाभर के 100 देशों में शुरू होगी। अमेजन प्राइम अभी तक केवल 15 देशों में ही उपलब्ध है। वहीं लॉन्‍च होने वाली डिज्‍नी प्‍लस सेवा में केवल 3 देशों में लॉन्‍च की जाएगी। लेकिन नेटफ्लिक्स एप्‍पल टीवी प्‍लस से आगे है, वह 190 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है।

मासिक दर केवल 5 डॉलर प्रति माह
तो एप्‍पल ने एप्‍पल टीवी प्‍लस नाम से ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है। विश्‍लेषकों का अनुमान था कि इसकी मासिक दर 8 से 10 डॉलर होगी, लेकिन कंपनी ने सभी को हैरान करते हुए मासिक दर केवल 5 डॉलर प्रति माह रखने की घोषणा की है। नेटफ्लिक्स की मासिक दर 13 डॉलर है। एप्‍पल के साथ ही नवंबर से वॉल्‍ट डिज्‍नी भी ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग में उतर रही है। वाल्‍ट डिज्‍नी के प्‍लान की मासिक दर 7 डॉलर होगी।

7 दिन के फ्री ट्रायल के साथ एप्‍पल टीवी प्‍लस
साथ ही एप्‍पल ने यह घोषणा की है कि एप्‍पल टीवी प्‍लस सेवा भारत में 1 नवंबर से उपलब्‍ध होगी और इसका मासिक शुल्‍क 99 रुपए प्रति माह होगा। यह सेवा आईफोन, आईपैड, एप्‍पल टीवी, आईपॉड, एप्‍पल टीवी, आईपैड टच, मैक और अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर एप्‍पल टीवी एप के जरिए उपलब्‍ध होगी। 7 दिन के फ्री ट्रायल के साथ इसे ऑनलाइन tv.apple.com पर भी देखा जा सकेगा। कंपनी द्वारा नए लॉन्‍च किए गए आईफोन, आईपैड और मैकबुक के साथ एप्‍पल टीपी प्‍लस का एक साल का सब्सक्रिप्‍शन फ्री दिया जाएगा। फैमिली शेयरिंग के जरिए सिंगल एप्‍पल टीवी प्‍लस सब्‍सक्रिप्‍शन को 6 फैमिली मेंबस के बीच शेयर किया जा सकेगा।

एप्‍पल आर्केड एक माह के फ्री ट्रायल के साथ आएगा
एप्‍पल टीवी प्‍लस के साथ ही भारत में बहुप्रतीक्षित एप्‍पल आर्केड सेवा भी उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसे आधिकारिक तौर पर 19 सितंबर को 150 से अधिक देशों में लॉन्‍च किया जाएगा। भारत में यह सेवा 99 रुपए प्रति माह के शुल्‍क पर उपलब्‍ध होगी। एप्‍पल आर्केड एक माह के फ्री ट्रायल के साथ आएगा। एप्‍पल आर्केड एक गेम प्‍लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स को 100 से ज्‍यादा नए और एक्‍सक्‍लूसिव गेम्‍स होंगे, जो सभी एप्‍पल डिवाइस पर उपलब्‍ध होंगे। कंपनी ने कहा है कि कैटलॉग को समय-समय पर अपडेट और एक्‍स्‍पेंड किया जाएगा।

English summary

Apple TV+ And TV Arcade Launching In India Only On 99 Rupees

Here you will know the price and launching date of Apple TV+ and Apple Acrade in Hindi.
Story first published: Thursday, September 12, 2019, 16:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X