For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जियो गीगाफाइबर: Gold प्लान में ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त टीवी

मोस्ट अवेटिड रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो गीगा फाइबर' 5 सिंतबर को लॉन्च हो चुकी है। रिलायंस जियो फाइबर पूरे देश के 1600 शहरों में शुरू चुका है।

|

नई द‍िल्‍ली: मोस्ट अवेटिड रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो गीगा फाइबर' 5 सिंतबर को लॉन्च हो चुकी है। रिलायंस जियो फाइबर पूरे देश के 1600 शहरों में शुरू चुका है। बता दें कि कंपनी ने प्लान के मुताबिक ऑफिशियिली अपने जियो फाइबर प्लान, सेट-टॉप बॉक्स और लैंडलाइन सर्विस को जारी किया है। आज हम आपको ज‍ियो गीगाफाइबर के गोल्‍ड प्‍लान के बारें में बतायेंगे, आइए जानते हैं जियो गीगाफाइबर के गोल्‍ड प्लान में ग्राहकों को क्‍या कुछ मिलेगा फ्री, क्‍या है इसकी कीमत एवं कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन। जियो गीगाफाइबर: जान‍िए Silver प्लान में क्‍या-क्‍या मिलेगा फ्री ये भी पढ़ें

जियो फाइबर गोल्‍ड प्‍लान

जियो फाइबर गोल्‍ड प्‍लान

बता दें कि जियो फाइबर गोल्‍ड प्‍लान में यूजर्स को 250 Mbps तक की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में 500GB की FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट सेट की गई है, यानी कि आपको 250 Mbps तक की स्पीड 500GB तक डाटा इस्तेमाल करने तक ही मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। वेलकम ऑफर के साथ यूजर्स को 6 महीने तक 250GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है।

जियो फाइबर गोल्‍ड के साथ भी 3 महीने के लिए ज‍ियो एप (ज‍ियो स‍िनेमा और जियो सावन) ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के लिए मंथली Rs 1,299 का चार्ज लिया जाएगा। अगर आप ज‍ियो फाइबर गोल्‍ड का सालाना प्लान (दो साल के लिए) लेते हैं तो इस के लिए Rs 31,176 का चार्ज लिया जाएगा। ज‍ियो फाइबर गोल्‍ड के सालाना वेलकम ऑफर के साथ एच एडी ऑफर किया जा रहा है।

1,299 रुपये (गोल्ड प्लान)
1)250 mbps की स्पीड
2) अनलिमिटेड डेटा (500GB+250GB एक्स्ट्रा)
3) फ्री वॉयस कॉलिंग
4)4K स्मार्ट टेलिविजन

जियो गीगाफाइबर: जान‍िए Bronze प्लान में क्‍या-क्‍या मिलेगा फ्री ये भी पढ़ेंजियो गीगाफाइबर: जान‍िए Bronze प्लान में क्‍या-क्‍या मिलेगा फ्री ये भी पढ़ें

जियो गीगाफाइबर की मासिक प्लान्स

जियो गीगाफाइबर की मासिक प्लान्स

1. जियो फाइबर का मासिक प्लान 699 रुपये से शुरू होकर 8,499 रुपये तक होगा।
2. सभी प्लान्स की स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी।
3. आप 1 Gbps तक की स्पीड पा सकते हैं।
4. अधिकांश टैरिफ प्लान उपरोक्त में बताई गई सभी सेवाओं के साथ आएंगे लंबी अवधि के प्लान्स।

जियोफाइबर कैसे प्राप्त करें:
1. www.jio.com पर जाएं या MyJio एप डाउनलोड करें।
2. जियोफाइबर सेवाओं के लिए पंजीकरण करें।
3. यदि जियोफाइबर आपके क्षेत्र में उपलब्ध होगा, तो हमारी कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।

मौजूदा ग्राहक इस तरह करें संपर्क

मौजूदा ग्राहक इस तरह करें संपर्क

1. ज‍ियोआपकी सेवाओं के अपग्रेड के लिए आपसे संपर्क करेगा।
2. कृपया MyJio एप डाउनलोड करें, क्योंकि उपयोगकर्ताओं के साथ सभी संपर्क और संचार MyJio ऐप पर होंगे।
3. अपनी पसंद के मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक योजना के साथ रिचार्ज करने पर, हर JioFiber उपयोगकर्ता को सभी सेवाओं के साथ सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क
1. व्हाट्सएप पर 70008-70008 पर "HELLO" मैसेज भेंजे।
2. संदेश भेजने से पहले आपको अपने कॉंटेक्ट्स में 70008-70008 नंबर जोड़ना पड़ सकता है।

 

इस तरह करें इंस्टॉलेशन चार्ज

इस तरह करें इंस्टॉलेशन चार्ज

जानकारी दें कि 2,500 रुपये होगा जिसमें 1,500 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर होगा जो बाद में कनेक्शन कटवाने पर मिल जाएगा, जबकि 1,000 रुपये वापस नहीं मिलेंगे। बात करें इंस्‍टॉलेशन चार्ज कि तो जियो गीगाफाइबर के कनेक्शन के लिए आपको अड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ दिखाना होगा। इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 

English summary

Know All About The Jio Gigafiber Gold Plan, What You Will Get In Free

Let's know what the customers will get in Jio GigaFiber's Gold Plan for free, what is its price।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X