For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एप्‍पल ने भारत में लॉन्‍च किया आईफोन 11 सीरीज, जानिए कीमत और बिक्री की तारीख

प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी Apple ने कैलिफोर्निया में अपने प्रमुख कार्यक्रम में तीन नए फोन- iPhone 11, 11 Pro और 11 Pro Max पेश किए।

|

प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी Apple ने कैलिफोर्निया में अपने प्रमुख कार्यक्रम में तीन नए फोन- iPhone 11, 11 Pro और 11 Pro Max पेश किए। यह फोन अब भारत में भी लॉन्‍च हो चुका है। एप्‍पल ने पहली बार अपने iPhone को 3 कैमरों के साथ उतारा है। इस इवेंट में कंपनी ने आईफोन 11 भी लॉन्च किया, जिसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह कंपनी का सबसे किफायती आईफोन है।

भारत में 27 सितंबर तक मिलेंगे ये फोन

भारत में 27 सितंबर तक मिलेंगे ये फोन

साथ ही एप्पल आर्केड गेम सब्सक्रिप्शन और एप्पल टीवी + वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से भी पर्दा उठाया गया। इवेंट में Apple ने ऐप्पल वॉच सीरीज 5 और नए 10.2 इंच के आईपैड को भी पेश किया। अमेरिका में एप्‍पल आईफोन 11 सीरीज़ की बिक्री 13 सितंबर से शुरू होगी। वहीं भारत में फोन की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी।

भारत में एप्‍पल 11 सीरीज की कीमत

भारत में एप्‍पल 11 सीरीज की कीमत

आपको बता दें कि iPhone 11 की भारत में कीमत 64,900 रुपये होगी। यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की होगी। iPhone 11 का 128GB और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट भी मिलेगा। वहीं, आईफोन प्रो की कीमत 99,900 रुपये होगी। जबकि आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1,09,900 रुपये है। iPhone 11 प्रो और iPhone 11 प्रो मैक्स की कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। iPhone 11 प्रो और iPhone 11 प्रो मैक्स स्मार्टफोन 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन्स में भी आएंगे।

ट्रिपल कैमरे का रहेगा सेटअप

ट्रिपल कैमरे का रहेगा सेटअप

बता दें कि इन स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 3 कैमरे होंगे। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का वाइडस्क्रीन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइडस्क्रीन फोटोग्राफी लेंस होगा। यह दोनों स्मार्टफ़ोन नए A13 बायोनिक चिपसेट से पावर्ड हैं। iPhone 11 Pro में iPhone XS के 4 घंटे की एक्स्ट्रा बैटरी लाइफ होगी। वहीं, iPhone 11 Pro Max में iPhone XS Max के 5 घंटे से ज्यादा बैटरी लाइफ होगी।

ये फीचर होंगे खास

ये फीचर होंगे खास

आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में क्रमशः 5.8 इंच और 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले हैं। iPhone 11 प्रो और iPhone 11 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में उच्चतम गुणवत्ता वाले वीडियो को शूट कर सकते हैं और विस्तारित गतिशील रेंज और सिनेमाई वीडियो स्थिरीकरण के साथ 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बता दें कि iPhone 11 ब्लैक, व्हाइट, लैवेंडर, रेड, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। iPhone 11 में 6.1 इंच का LCD IPS HD डिस्प्ले दिया गया है।

Apple का नया iPhone 11 iPhone XR का एक अपडेट है, और इसका उद्देश्य सीधे मूल्य-संवेदनशील भारतीय बाजार में पहुंचना है। नए iPhone 11 प्रो और प्रो मैक्स iPhone XS और XS मैक्स के अपडेट हैं।

English summary

Apple iPhone 11 Launches In India, Know The Price And Selling Date

Technology giant Apple introduced three new phones-iphone 11,11 Pro and 11 Pro Max. Here you will know the price and selling date in India.
Story first published: Wednesday, September 11, 2019, 13:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X