For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब‍िना पहचान पत्र के आज से होगी दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री, जानें कैसे?

आईजीआई एयरपोर्ट से विमान यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आपका चेहरा ही बोर्डिंग पास का काम करेगा। जी हां सिविल एविएशन मंत्रालय अब इसे सच करने जा रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: आईजीआई एयरपोर्ट से विमान यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आपका चेहरा ही बोर्डिंग पास का काम करेगा। जी हां सिविल एविएशन मंत्रालय अब इसे सच करने जा रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिलन 3 पर 6 सितंबर यानि आज से फेशियल रिकॉग्निशन का ट्रायल शुरू होने वाला है। हालांकि, शुरुआत में ये सिर्फ विस्तारा एयरलाइंस के पैसेंजर्स के लिए होगा और पूरी तरह से वैकल्पिक होगा। सभी ई गेट्स पर खास कैमरे लगाए गए हैं, जो पैसेंजर के चेहरे की डिटेल्स कैपचर करेंगे। जानकारी दें कि तीन महीने के ट्रायल के बाद यह फैसला किया जाएगा कि इसे जारी रखना है या नहीं। यह तकनीक सरकार की डिजी यात्रा स्कीम का हिस्सा है।

 

हवाई यात्रा को भी होगी पेपरलैस

हवाई यात्रा को भी होगी पेपरलैस

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए सरकार अब हवाई यात्रा को भी पेपरलैस करने जा रही है। यानी अब हवाई यात्रा के दौरान यात्री को पहचान के लिए अपने साथ आईडी कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। यात्री का चेहरा ही उसका आईडी कार्ड होगा।

जानें किन पेपर की अनिवार्यता
रजिस्ट्रेशन के लिए टिकट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी, दोनों में कोई भी एक। कोई भी मान्य पहचान पत्र जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई, पासपोर्ट आदि ले जाना अनिवार्य होगा।

 

पैसेंजर को फायदा-

पैसेंजर को फायदा-

  • एयरपोर्ट पर एंट्री और बोर्डिंग वाली प्रक्रिया में कम समय लगेगा।
  • पैसेंजर लंबी लाइन से बच पाएंगे।
  • आपके चेहरे को स्कैन करके आपकी पहचान हो जाएगी।
  • एयरपोर्ट पर दाखिल होने से लेकर बोर्डिंग तक किसी पेपर या बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी।
क्या है फेशियल रिकॉग्निशन?
 

क्या है फेशियल रिकॉग्निशन?

जानकारी दें कि डिजी यात्रा स्कीम का हिस्सा है। आधार, पासपोर्ट या किसी और पहचान पत्र के साथ अपने फेशियल रिकॉग्निशन को एक बार डेटाबेस में डालना होगा। मतलब साफ है कि आपका चेहरा ही आपकी आईडी का काम करेगा। बेंगलुरू, मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा योजना पर पहले से काम चल रहा है। दिल्ली में 3 महीने तक ट्रायल चलेगा। आपको बता दें कि अमेरिका, यूरोप के कई हवाई अड्डों पर भी यह काम कर रहा है।

एअर इंडिया की नमस्कार सेवा इसी महीने

एअर इंडिया की नमस्कार सेवा इसी महीने

वहीं दूसरी ओर बता दें कि जल्‍द ही एअर इंडिया अपने यात्रियों को नमस्कार सेवा उपलब्ध कराएगी। इसके तहत एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर कंपनी के कुछ कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो यात्रियों की गेट से लेकर सीट पर बैठने तक मदद करेंगे। हालांकि कंपनी ऐसी सेवा अभी प्रथम श्रेणी के यात्रियों को उपलब्ध करा रही है। अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऐसी सेवा दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू होगी।

 

 

 

English summary

Now Check In Gate Will Open After Seeing Face At Airport ID Is Not Necessary

The trial of Facial Recognition is scheduled to begin on September 6 at Terminal 3 of Indira Gandhi International Airport in Delhi।
Story first published: Friday, September 6, 2019, 13:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X