For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जल्‍द ही लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती SUV

मारुति सुजुकी अपनी छोटी एसयूवी एस-प्रेसो बाजार में उतारने जा रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: मारुति सुजुकी अपनी छोटी एसयूवी एस-प्रेसो बाजार में उतारने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि मारुति की इस कार की टक्कर मार्केट में अपनी एक जगह बना चुकी रिनॉल्ट क्विड से होने वाली है। मारुति की एस-प्रेसो एंट्री लेवल कार है। आपको बता दें कि मारुति इसे इस महीने 30 सितंबर को लॉन्च करने वाली है।

जल्‍द ही लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती SUV

इंजन ऐसा होगा

जानकारी दें कि एस प्रेसो में BS6 मानक वाला इंजन मिलेगा, जो K10 में इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी इसे चार वेरिएंट के साथ बाजार में उतार रही है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 1।0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसका पावर 68hp और टॉर्क 90Nm होगा। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आएगी। मारुति इसमें सीएनजी मॉडल भी ऑफर कर सकती है।

इतनी हो सकती है कीमत

बता दें कि एस-प्रेसो स्पोर्टी लुक में हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान ये कार कई बार नजर आई है। वहीं अगर बात करें अगर कीमत की तो जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं रिनॉल्ट क्विड की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.76 लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि मारुति की एस प्रेसो में 27 लीटर तेल की क्षमता वाला फ्यूल टैंक होगा। मौजूदा क्विड में 28 लीटर का फ्यूल टैंक है। मारुति की अपकमिंग कार का माइलेज भी 24 किमी प्रति लीटर के आसपास हो सकता है। जबकि क्विड 22 का माइलेज देती है।

क्विड से इस मामले में अलग

ऑटो कार इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई 1564 mm और व्हील बेस 2380 mm होगा. जबकि रिनॉल्ट क्विड की लंबाई 3679 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1478 mm और व्हील बेस 2422 mm है। यानी ऊंचाई में मारुति की नई कार क्विड से आगे होगी।

मारुति सुजुकी की छोटी एसयूवी एस-प्रेसो की खासियत

  • एस-प्रेसो भारतीय बाजार में मारुति की सबसे छोटी एसयूवी होगी।
  • मारुति एस-क्रॉस और मारुति इग्निस पर मिली क्रॉसओवर डिजाइन से अगल एस-प्रेसो का लुक पूरी तरह एसयूवी जैसा होगा।
  • यह नई कार रेनॉ क्विड और महिंद्रा केयूवी 100 NXT जैसी कारों को टक्कर देगी।
  • एस-प्रेसो में कम से कम 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और हाई सीटिंग पोजिशन मिलेगी।
  • मारुति की इस माइक्रो-एसयूवी में डार्क-ग्रे इंटीरियर के साथ सिलेरिया जैसा कैबिन रूम मिलने की संभावना है।
  • डैशबोर्ड डिजाइन काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होगी।
  • इसमें राउंड शेप्ड डिजिटल सेंटर कंसोल के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
  • मारुति के नए मॉडल्स की तरह एस-प्रेसो भी कंपनी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी।
  • इसमें बीएस6 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस और बलेनो में है।
  • इस छोटी एसयूवी में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा।

English summary

Maruti Suzuki's Small SUV S-Presso Will Be Launched This Month

Due to the decline in the sales of the country's auto market, automobile manufacturers are working on the launch of cheap cars।
Story first published: Friday, September 6, 2019, 19:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X