For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत के साथ व्‍यापार करने के लिए मजबूर हुआ पाकिस्‍तान

यहां पर आपको पाकिस्‍तान और भारत के बीच व्‍यापारिक संबंधों के बारे में बताएंगे।

|

धारा 370 हटने के बाद से वैसे तो पूरा पाकिस्‍तान काफी निराश था, जिसके चलते खुद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ सभी व्‍यापारिक रिश्‍ते तोड़ लिए थे। लेकिन अब शायद उन्‍हें यह एहसास हो रहा है कि उनसे गलती हो गई है। व्‍यापार को रोके हुए एक महीना भी नहीं हुआ कि पाकिस्‍तान भारत के साथ कारोबार के लिए मजबूर हो गया और आंशिक व्‍यापार की मंजूरी दे दी। रिर्पोट के अनुसार पाकिस्‍तान सरकार ने भारत में बनने वाली जीवनरक्षक दवाओं के आयात पर अपनी अनुमति दे दी है। यह अनुमति पाकिस्‍तान के वाणिज्‍य मंत्रालय द्वारा सोमवार की दी गई है। बता दें कि इसके संबंध व्‍यापारिक नियामक आदेश भी जारी किया गया है।

भारत के साथ व्‍यापार करने के लिए मजबूर हुआ पाकिस्‍तान

आपको बता दें कि दो सप्‍ताह पहले ही इससे संबंधित खबर पाकिस्‍तान के अखबार डॉन में एक रिर्पोट छपी थी, जिसके अनुसार भारत के साथ व्‍यापार खत्‍म करने के बाद उद्योग संगठन एम्‍प्‍लायर्स फेडरेश्‍न ऑफ पाकिस्‍तान ने कहा था कि भारत से कच्‍चा माल या तैयार उत्‍पाद के रुप में आयात होने वाली जीवनरक्षक दवाएं बाजार से समाप्‍त हो सकती हैं। इसे देखते हुए वैकल्पिक स्‍त्रोत की व्‍यवस्‍था नहीं हो जाने तक आयात में कुछ ढ़ील दी जानी चाहिए।

पाकिस्तान बड़े स्तर पर भारतीय दवाओं को अपने यहां आयात करता है। हर तरह की दवाओं के लिए वो भारत पर आश्रित है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने 16 महीने के दौरान भारत से 250 करोड़ रुपए से ज्यादा के रेबीजरोधी और विष रोधी टीको की खरीदारी की थी।

तो वहीं हाल ही में चीन ने अपने ड्रग लॉ में बदलाव किया था जिसके बाद अब भारत की जेनेरिक दवाएं भी बिक सकेंगी। अब तक चीन में जो कानून लागू था, उसके अनुसार ऐसी दवाएं जो दूसरे देशों में वैध हैं लेकिन चीन में उन्हें मान्यता नहीं मिली है, उन्हें नकली दवाओं की श्रेणी में रखा गया था। नए कानून के तहत वैध विदेशी दवाएं, जिनमें भारतीय जेनेरिक दवाएं भी शामिल हैं, उन्हें अब चीन में नकली दवा नहीं माना जाएगा।

English summary

Pakistan Again Started Business Relation With India

Here you will read about business relation of Pakistan with India in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 4, 2019, 11:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X