For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

20 रु में एक महीने चलेगा मोबाइल, जानिये कौन लाया ये पैकेज

वोडाफोन ग्राहकों के ल‍िए अच्‍छी खबर है। वोडाफोन ने अपने 20 रुपये वाले टॉक टाइम प्लान को एक बार फिर से पेश किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: वोडाफोन ग्राहकों के ल‍िए अच्‍छी खबर है। वोडाफोन ने अपने 20 रुपये वाले टॉक टाइम प्लान को एक बार फिर से पेश किया है। इस बार न सिर्फ इसमें फुल टाक टाइम का बेनिफिट दिया जा रहा है, बल्कि इसके साथ 28 दिनों की वैलिडिटी एक्सटेंशन की भी सुविधा दी जा रही है। जब से कंपनी की मिनिमम रिचार्ज स्कीम आई है तब से प्रीपेड यूजर्स को कंपनी की सर्विसेज जारी रखने के लिए हर महीने 24 या फिर 35 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी हो गया है। हालांकि, अब यूजर्स इस 20 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करके भी अपने नंबर पर सर्विसेज को जारी रख सकते हैं। इसमें यूजर्स को 20 रुपये के टॉकटाइम के साथ 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी बढ़ाने की सुविधा मिलेगी। एक तरह से देखा जाए तो मिनिमम रिचार्ज स्कीम की वजह से दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो रहे कस्टमर्स को रोकने के लिए यह एक अच्छा कदम है। वोडाफोन ने 70 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान लाया ये भी पढ़ें

20 रु में एक महीने चलेगा मोबाइल, जानिये कौन लाया ये पैकेज

प्लान में टॉक टाइम के साथ पाएं वैलिडिटी एक्सटेंशन भी

बता दें कि पिछले साल वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों ने 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये वाले कई प्लान्स को बंद कर दिया थे। हालांकि, वोडाफोन ने बाद में 50 रुपये और 100 रुपये वाले प्लान पेश कर दिए थे, जबकि एयरटेल ने सिर्फ 100 रुपये और 500 रुपये वाले टॉक टाइम प्लान ही लॉन्च किए। अब वोडाफोन ने 20 रुपये वाला प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स 20 रुपये के टॉक टाइम के साथ 28 दिन के लिए सर्विस वैलिडिटी को भी एक्सटेंड कर सकते हैं। हालांकि, यह प्लान कुछ चुनिंदा शहरों के लिए ही जारी किया गया है।

वोडाफोन के 35 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 26 रुपये का टॉक-टाइम

वोडाफोन के 35 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कस्टमर्स को 26 रुपये का टॉक-टाइम, 100MB डाटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही वोडाफोन के ग्राहकों को 65 रुपये वाले प्लान में 55 रुपये का टॉक टाइम के साथ 200 MB इंटरनेट डाटा और 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है।

वोडाफोन के 299 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी

इसके अलावा वोडाफोन हाल ही में 299 रुपये का प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जिसके तहत यूज़र्स को 70 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 3जीबी डेटा और एक हजार एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में वैलिडिटी पीरियड के दौरान किसी भी नंबर पर यूज़र्स को अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

अच्‍छी खबर: जल्‍द सस्‍ता होगा होम-ऑटो लोन ये भी पढ़ेंअच्‍छी खबर: जल्‍द सस्‍ता होगा होम-ऑटो लोन ये भी पढ़ें

जानें एयरटेल की 23 रुपये

बता दें कि भारती एयरटेल के स्मार्ट रिचार्ज प्लान की तरह वोडाफोन और आइडिया ने भी ऐक्टिव रिचार्ज प्लान या सर्विस वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान पेश किया था, जिसके शुरुआती कीमत 24 रुपये है। एयरटेल में यह प्लान 23 रुपये का है, जिसे रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी एक्सटेंशन के साथ रेट कट बेनिफिट्स की सुविधा मिलती है।

English summary

Vodafones Very Cheap Plan Get This Facility For Only 20 Rupees A Month

Vodafone has introduced a cheaper plan offer, The benefit of full talk time is now being given in the Rs 20 plan।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X