For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नोकिया आधी कीमत पर ला रहा 5जी हैंडसेट, जानें फीचर्स

|

हेलसिंकी। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका में वह अपना सस्ता नोकिया 5जी फोन 2020 में लेकर आ रही है। एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने कहा, "हम अपने लिए 5जी फोन को सस्ती कीमत में लाने और मार्केट में प्रवेश करने के लिए इसे एक विशेष अवसर के रूप में देखते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं आज की तुलना में उपलब्धि के हिसाब से इसे सस्ता कह रहा हूं, जो वर्तमान में 5जी का दाम है उससे आधी कीमत में मैं नोकिया के डिवाइस को देखना पसंद करूंगा।" भारत में 5जी की सेवाएं अगले साल से शुरू हो सकती हैं। इस हिसाब से 2020 तक भारतीय मार्केट में नोकिया अपना 5जी फोन उतार सकता है।

 
नोकिया आधी कीमत पर ला रहा 5जी हैंडसेट, जानें फीचर्स

समाचार पोर्टल गिज्मो चाइना ने कहा कि एचएमडी ग्लोबल इस साल के अंत तक अपने दो नोकिया 5जी स्मार्टफोन लेकर आ सकता है। उनमें से एक स्मार्टफोन फ्लैगशिप हो सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 855 एसओसी, एक्स55 मॉडम पेयरड 5जी कनेक्टिविटी के साथ होगा। दूसरा डिवाइस और मिडरेंज का हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट के साथ पॉवर्ड होगा।

 

एप्पल ने भी की बड़ी घोषणा

एप्पल आईफोन 11 यूएसबी-सी चार्जर के साथ आएगा, साथ ही इसके साथ लाइटनिंग टू यूएसबी-सी केबल भी दिया जाएगा। मैकरूमर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि एप्पल अपने मूल 5-वॉट चार्जर को हटा रहा है। इसकी जगह एक यूएसबी-सी चार्जर ला रहा है, जो आईफोन को कम समय में चार्ज कर देगा, जबकि लाइटनिंग कनेक्टर जारी रहेगा। एप्पल के आगामी आईफोन 11 लाइन-अप में कंपनी के नए ए13 चिप के होने की उम्मीद है।

आईफोन निर्मात इस साल तीन आईफोन 11 मॉडल्स लांच करेगी, जिसमें डी43 (इंटरनल नाम), जो आईफोन एक्सएस मैक्स का जगह लेगी, डी42 (इंटरनल नाम), जो आईफोन एक्सएस का जगह लेगी और एन104 (इंटरनल नाम) जो आईफोन एक्सआर के जगह पर लांच होगी। जानेमाने एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू ने पहले कहा था कि आगामी आईफोन मॉडलों में रिवर्स वायरलेस चार्जिग का फीचर होगा। इसके अतिरिक्त, कहा जा रहा है कि आईफोन 11 में उसी ओएलईडी डिस्प्ले का प्रयोग किया जाएगा, जो सैमसंग गैलेक्सी एस10 और नोट10 में किया गया है।

यह भी पढ़ें : फ्री में LED टीवी और सेट टॉप बॉक्स चाहिए, तो ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

English summary

Nokia is bringing 5G handset apple iPhone 11 will come with USB C charger

Nokia will launch 5G handset at half price in 2020. Nokia's preparation for 5G handset.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X