For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दो घंटे में ही डिलीवर होंगे सब्जी, फल और ग्रॉसरी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में दो घंटे में डिलीवरी सर्विस लॉन्च कर दी है। इसे अमेजन फ्रेश स्टोर के नाम से जाना जाएगा।

|

नई द‍िल्‍ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में दो घंटे में डिलीवरी सर्विस लॉन्च कर दी है। इसे अमेजन फ्रेश स्टोर के नाम से जाना जाएगा। जानकारी देना चाहेंगे कि अमेजन इंडिया ने बेंगलुरु में दो घंटे में डिलीवरी देने वाला अमेजन फ्रेश स्टोर लॉन्च किया है, जिसके जरिए लोग अमेजन डॉट इन पर रोजमर्रा की जरूरतों का सामान ऑर्डर कर सकेंगे। यह प्रोग्राम प्राइम नाऊ के तहत संचालित होगा और इसमें सुबह के छह बजे से रात के 12 बजे तक सब्जी, फल, ग्रॉसरी जैसे उत्पादों की डिलीवरी होगी। भूल जाओ अमेजॉन और फ्लिपकार्ट, यहां से करें ऑनलाइन शॉपिंग ये भी पढ़ें

दो घंटे में ही डिलीवर होंगे सब्जी, फल और ग्रॉसरी

5,000 उत्पादों की रेंज में से ऑर्डर कर सकेंगे

अमेजन ने कहा है क‍ि कस्‍टमर्स को हजारों चीजें उपलब्‍ध करायी जायेगी। बता दें कि यह सेवा 23 अगस्त यान‍ि आज बेंगलुरु में लॉन्च होगी। जल्दी ही इसे अन्य शहरों के कस्टमर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा। अमेजन फ्रेश से ग्राहक फल व सब्जियों, डेयरी, मीट, आइस-क्रीम के साथ स्टेपल, पैकेज्ड, पर्सनल केयर और होमकेयर के 5,000 उत्पादों की रेंज में से ऑर्डर दे सकते हैं। वहीं इससे पहले तक कंपनी का एक प्राइम नाउ ऐप था जहां से ग्रॉसरी ऑर्डर की जा सकती थीं, लेकिन अब डायरेक्ट ऐमेजॉन ऐप से ही इसे ऑर्डर किया जा सकेगा। हालांकि अब भी अमेजन प्राइम नाउ ऐप काम करेगा, लेकिन ये दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बंगलुरू और हैदराबाद में काम करेगा।

2 घंटे के अंदर होगी ड‍िलीवरी

अमेजन इंड‍िया के कैटिगरी मैनेजमेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ नाम्बियार ने कहा है, 'अमेजन फ्रेश के साथ कस्टमर्स अब Amazon.in से रोजाना की चीजें फास्ट ऑर्डर कर सकेंगे। अब कस्टमर्स फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां भी ऑर्डर कर सकेंगे और सिर्फ 2 घंटे के अंदर ग्रॉसरी भी मंगा सकेंगे। हम यह सर्विस अभी बंगलुरू में शुरू कर रहे हैं और जल्द ही दूसरे शहरों में इसे शुरू किया जाएगा।

600 रु से अधिक ऑडर पर फ्री डिलीवरी

अमेजन फ्रेश के जरिए अमेजन डॉट इन पर प्राइम मेंबर्स को सिर्फ 49 रुपए में सबसे तेज 2-ऑवर डिलीवरी स्लॉट मिल सकेंगे। सभी कस्टमर्स को 600 रुपए से ज्यादा के ऑर्डर्स पर फ्री डिलीवरी मिलेगी, जबकि 600 रुपए से कम के ऑर्डर्स के लिए 29 रुपए डिलीवरी फीस चार्ज की जाएगी। अमेजन फ्रेश स्टोर को ऐक्सेस आप डेस्कटॉप या मोबाइल से कर सकते हैं।

अमेजन ने दुनिया का सबसे बड़ा ऑफ‍िस भारत में खोला ये भी पढ़ें अमेजन ने दुनिया का सबसे बड़ा ऑफ‍िस भारत में खोला ये भी पढ़ें

Read more about: amazon e commerce अमेजन
English summary

Amazon Fresh Store Will Deliver Grocery In Just 2 Hours Free Delivery

Under Amazon Fresh Store, customers will be delivered the required goods in just two hours।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X