For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kia ने भारत में लॉन्‍च की पहली SUV Seltos, कीमत सिर्फ इतनी

एसयूवी सेल्‍टॉस को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है क्‍योंकि Kia (किआ) मोटर्स ने इसे भारतीय मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है।

|

एसयूवी सेल्‍टॉस को लेकर लोगों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है क्‍योंकि Kia (किआ) मोटर्स ने इसे भारतीय मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। बता दें कि साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स की भारत में यह पहली कार है। दरअसल, कंपनी ने इसके कॉन्‍सेप्‍ट को साल 2018 के ऑटो एक्‍सपो में पेश किया था। SUV Seltos की कीमत कितनी है आगे आपको बताएंगे।

कीमत सिर्फ 9.69 लाख

कीमत सिर्फ 9.69 लाख

आपको बता दें कि सेल्‍टोस की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपए रखी गई है। किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट की कीमत 15.9 लाख रुपए तय की गई है। बता दें कि यह एक्स-शोरूम प्राइस है। कंपनी ने सेल्टॉस की बुकिंग 16 जुलाई से ही शुरू कर दी थी। जिसमें पहले दिन ही 6000 से ज्यादा लोगों ने सेल्टोस को बुक कराया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सेल्टॉस की अभी तक कुल 32035 बुकिंग हो चुकी है।

इतने शहरों में होगी बिक्री

इतने शहरों में होगी बिक्री

आपको बता दें कि किआ मोटर्स इंडिया 160 शहरों में सेल्टोस की बिक्री शुरू करेगी। देशभर में किआ मोटर्स इंडिया के 265 टचपॉइंट्स खोले गए हैं। यहां सेल्टॉस के साथ ही आने वाले समय में किआ की दूसरी गाड़ियों की सर्विसिंग होगी। आगे आपको इस कार के फीचर के बारे में बताएंगे।

फीचर जो आपने अभी तक नहीं देखे होंगे

फीचर जो आपने अभी तक नहीं देखे होंगे

शानदार लुक वाली यह एसयूवी कुछ ऐसे फीचर्स से लैस है, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार देखने के लिए मिलेंगे। सेल्टॉस मार्केट में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी को टक्कर मिलेगी।

सेल्टॉस के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसके क्रिस्टलबोर्ड पर 10.25 इंच का जबरदस्त इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच एचयूडी (हेडअप डिस्प्ले) के साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। 8 स्पीकर वाला बेस साउंड सिस्टम और ह्युंडई वेन्यू की तरह ही यूवीओ कनेक्ट कार फैसिलिटी भी दी गई है।

सेल्टॉस में कार मालिक ब्लूटूथ बेस्ड रिमोट कंट्रोल मोबाइल एप के जरिए कार ट्रैकिंग, कार लोकेशन शेयरिंग, रिमोट स्टार्ट स्टॉप, रिमोट एयरकॉन कंट्रोल, टायर प्रेशर केयरिंग सहित कई फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। सेल्टॉस में एलईटी टेल लैंप भी दिया गया है।

 

दो अलग-अलग डिजाइन में है उपलब्‍ध

दो अलग-अलग डिजाइन में है उपलब्‍ध

सेल्टॉस एसयूवी दो अलग डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में लॉन्च किया गया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल दो डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। टेक लाइन में ज्यादा प्रीमियम और फैमिली-ओरिएंटेड स्टाइलिंग पैकेज के साथ आएगी। जीटी लाइन की स्टाइलिंग स्पोर्टी है, जिसे युवाओं को टारगेट करने के लिए बनाया गया है।

अगर सेल्‍टॉस के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 3 इंजन का ऑप्‍शन है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल मोटर है। 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन 115PS का पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई मोटर 140PS / 242Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

 

English summary

Kia Launches SUV Seltos In India First Time, Know The Price

Here you will read about Kia's SUV Seltos Price and Feature in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X