For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अक्षय कुमार दुनिया के चौथे हाइएस्ट पेड एक्टर

अक्षय कुमार दुनिया के चौथे हाइएस्ट पेड एक्टर में से एक है। दरअसल, फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है।

|

नई द‍िल्‍ली: अक्षय कुमार दुनिया के चौथे हाइएस्ट पेड एक्टर में से एक है। दरअसल, फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अक्षय का नाम चौथे स्थान पर है। बता दें कि इस लिस्ट में अक्षय कुमार के अलावा किसी भी बॉलीवुड एक्टर का नाम शामिल नहीं है।

अक्षय कुमार दुनिया के चौथे हाइएस्ट पेड एक्टर

अक्षय कुमार 466 करोड़ रु. की कमाई के साथ चौथे पायदान पर

जानकारी दें कि फोर्ब्स द्वारा जुलाई में जारी हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट के बाद अब खिलाड़ी कुमार दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल हो गए हैं। अक्षय कुमार 65 मिलियन डॉलर यानी करीब 466 करोड़ रु. की कमाई के साथ चौथे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में 89.4 मिलियन डॉलर की इनकम के साथ ड्वेन जॉनसन का नाम टॉप पर हैं।

कमाई का काफी हिस्सा दान में देते

बात करें अगर पिछले साल कि तो अक्षय कुमार के साथ सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल उन्हें इसमें जगह नहीं मिल पाई है। पिछले साल इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर थे । वहीं सलमान 9वें स्थान पर थे । अच्‍छी बात ये हैं कि अक्षय कुमार अपनी कमाई का काफी हिस्सा दान में दे देते हैं। पिछले दिनों असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की थी। इसके अलावा अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' नाम से एक एप भी लॉन्च किया था। इसके जरिए वो शहीदों के परिवारों तक आर्थिक मदद पहुंचाते हैं।

हर फिल्म के लिए 50 लाख डॉलर से लेकर 1 करोड़ डॉलर लेते

बता दें कि सूची में सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जगह नहीं बना सके हैं। अक्षय कुमार को फोर्ब्स 2018 की लिस्ट में 76वां स्थान मिला था। उस समय उनकी आय 4.05 करोड़ रुपये थी। हालांकि फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने 2019 में हर फिल्म के लिए 50 लाख डॉलर से लेकर 1 करोड़ डॉलर तक चार्ज किया। इसके अलावा अक्षय कुमार ने 20 से अधिक ब्रांड के लिए विज्ञापन करके करोड़ों रुपये कमाए। वे टाटा और हारपिक बाथरूम क्लीनर जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। हाल में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। मिशन मंगल अपनी रिलीज के 7 दिनों के भीतर 121 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

English summary

Akshay Kumar Is World's Fourth Highest Paid Actor

Akshay Kumar is the world's fourth highest-grossing actor in Forbes' list।
Story first published: Thursday, August 22, 2019, 18:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X