For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईटीसी भी खरीद सकती है CCD में हिस्‍सेदारी

आईटीसी (ITC) एशिया की सबसे बड़ी सिगरेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी ने अब कैफे कॉफी डे (सीसीडी) में हिस्‍सेदारी खरीदने की सोच रही

|

आईटीसी (ITC) एशिया की सबसे बड़ी सिगरेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी ने अब कैफे कॉफी डे (सीसीडी) में हिस्‍सेदारी खरीदने की सोच रही है। फिलहाल, अभी इसके लिए बातचीत शुरुआती प्रक्रिया में है, जिसके बारे में आगे जाकर के निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले कोका कोला ने भी शेयर में हिस्से खरीदने के लिए अपनी तरफ से दिलचस्पी दिखाई थी।

 
आईटीसी भी खरीद सकती है CCD में हिस्‍सेदारी

आपको बता दें कि आईटीसी अपनी छवि को एक तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनी से हटाकर के अब लोगों की जरूरत का सामान तैयार करने वाली कंपनी के तौर पर काम करना चाहती है। सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर जहां कई सारे टैक्स लगा दिए हैं, वहीं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर पाबंदी लगा दी गई है। बता दें कि कॉफी डे पर अपने संस्थापक वी जी सिद्धार्थ द्वारा लिए गए उधार को कम करने का दबाव है, जिसके चलते सिद्धार्थ ने खुदकुशी कर ली। जी हां कॉफी कैफे डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ ने आर्थिक दबाव के चलते आत्‍महत्‍या की थी। उनकी मौत के बाद सीसीडी के शेयर धड़ाम हो गए थे।

 

प्राइवेट सेक्‍टर में सैलरी के मामले में यह साल सबसे खराब रहाप्राइवेट सेक्‍टर में सैलरी के मामले में यह साल सबसे खराब रहा

ब्‍लूमबर्ग की रिर्पोट के अनुसार वर्तमान में पूरे देश में कॉफी डे के 1700 आउटलेट हैं। यह स्टारबक्स से 10 गुना ज्यादा हैं। तो वहीं कोका-कोला देश में कैफे बिजनेस में पांव जमाना चाहता है क्योंकि कार्बोनेटेड ड्रिंक के साथ उसकी मुख्य बिजनेस में सुस्ती बनी हुई है। इससे पहले जून में भी खबर आई थी कि कोका-कोला कॉफी डे में हिस्‍सेदारी खरीद सकता है।

इस विषय में दो अधिकारियों ने कहा था कि कोका-कोला कैफे सेगमेंट में अपनी जगह और मजबूत बनाना चाहता है। मामला अटलांटा में कोका-कोला के मुख्यालय से देखा जा रहा है। तब कहा गया था कि कोका-कोला की ग्लोबल टीम के अधिकारी सीसीडी के प्रबंधन से बातचीत कर रहे हैं।

59 मिनट में मिल जाएगा अब इस चीज के लिए भी लोन59 मिनट में मिल जाएगा अब इस चीज के लिए भी लोन

English summary

ITC Considering To Pic Stake In Coffee Cafe Day

ITC Ltd by market value, is considering a bid a buy a stake in Coffee Cafe Day enterprises Ltd.
Story first published: Wednesday, August 21, 2019, 20:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X