For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस जियो का फिर धमाका, 5 सितंबर तक फ्री की ये सेवा

|

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने जब अपनी मोबाइल सेवा का ट्रायल शुरू किया था, तो सेवाएं पूरी तरह से फ्री रखी थीं। ऐसा ही धमाका रिलायंस जियो ने फिर से किया है। इस बार कंपनी ने अपनी लैंडलाइन सेवाएं पूरी तरह से फ्री कर दी हैं। कंपनी अपनी रिलायंस जियो गीगा फाइबर सेवा की ऑफिशियल लांचिंग 5 सितंबर से करेगा। तब तक जिन लोगों ने ट्रायल ऑफर के तहत इस सेवा को लिया है, वह उससे लैंडलाइन फोन सेवा का पूरी तरह से फ्री में लाभ उठा सकते हैं। इस लैंडलाइन फोन से वह कहीं भी और कितनी भी बात फ्री में कर सकते हैं। रिलायंस जियो फाइबर की लांचिंग होने के बाद कंपनी अपने पैकेज की घोषणा करेगी, तब लोगों के पास अपने लिए प्लान चुनने का मौका होगा। तब तक यह सेवा एकदम फ्री में मिलेगी। ध्यान देने की बात यह है कि 5 सितबंर को रिलायंस जियो की तीसरी वर्षगांठ भी है। कंपनी ने घोषणा कर रखी है कि जो लोग लांचिंग के बाद रिलायंस जिया गीगा फाइबर की एक साल की सेवा लेंगे उनको फ्री में टीवी और सेट टॉप बाक्स दिया जाएगा।

कैसे मिलेगी यह फ्री सेवा

कैसे मिलेगी यह फ्री सेवा

रिलायंस ग्रुप की सहायक कंपनी मनीकंट्रोल डॉटकाम के अनुसार रिलायंस जियो गीगा फाइबर के कस्टमर्स लैंडलाइन फोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। रिलायंस जियो ने कस्टमर्स के लिए अपनी लैंडलाइन सेवा की शुरुआत की है। कस्टमर्स अपने मौजूदा लैंडलाइन कनेक्शन के हैंडसेट्स को रिलायंस जियो फाइबर के राउटर से जोड़कर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। रिलायंस जियो फाइबर फिलहाल यह सर्विस फ्री में दे रहा है।

कब तक मिलेगी यह सेवा फ्री में

कब तक मिलेगी यह सेवा फ्री में

रिलायंस जियो गीगा फाइबर सेवा की कामर्शियल लांचिंग आगामी 5 सितंबर 2019 को होगी। इस बात की घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में खुद कंपनी के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने की थी। फिलहाल जियो गीगा फाइबर देश के विभिन्न शहरों में 5 लाख घरों में इसका ट्रायल कर रही है। जिन लोगों ने इस सेवा को ट्रॉयल के तौर पर ले रखा है है वह अपने स्मार्टफोन पर जिओ ऐप के जरिए कॉलिंग की सुविधा भी ले सकते हैं।

रिलायंस जियो गीगा फायबर का पैकेज क्या होगा

रिलायंस जियो गीगा फायबर का पैकेज क्या होगा

कंपनी ने अपने पैकेज के बारे में अभी घोषणा नहीं की है, लेकिन इतना बता दिया है कि यह पैकेज 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के होंगे। कंपनी इस सेवा के तहत हाईस्पीड इंटरनेट, लैंडलाइन फोन और केबल टीवी की सेवाएं देगी। इस सेवा का फिलहाल 5 लाख घरों में सफलतापूर्वक ट्रायल हुआ है। जियो गीगा फाइबर आपके घर में न्यूनतम 100एमबीपीएस की हाई स्पीड से इंटरनेट देगा। इसके अलावा सबसे ज्यादा चैनल वाला केबल टीवी भी इस सुविधा के साथ मिलेगा।

एयरटेल : ये हैं अनलिमिटेड कॉलिंग वाले 5 प्लानएयरटेल : ये हैं अनलिमिटेड कॉलिंग वाले 5 प्लान

English summary

Reliance Jio gigafiber frees its landline phone service before launching

Reliance Jio gigafiber will be launched on 5 September 2019. Plans will be from Rs 700 to Rs 10 thousand. Reliance Jio gigafiber Offers. Reliance Jio Giga Fiber Free Services. How to take advantage of Reliance Jio Fiber's free services.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X