For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब इस प्रदेश में चलेगी मेट्रो ट्रेन, सरकार ने किया करार

अब मध्‍यप्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में भी मेट्रो शुरु की जाएगी।

|

दिल्‍ली, लखनऊ, हैदराबाद एवं अन्‍य बड़े शहरों जैसे अब मध्‍यप्रदेश में मेट्रो ट्रेन चलेगी। केंद्र और राज्य सरकार ने इसके लिए सोमवार को मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मौजूदगी में हुआ। इस समझौते के तहत जल्द ही भोपाल और इंदौर के लोगों को मेट्रो ट्रेन में यातायात करने की सुविधा मिलेगी।

अब इस प्रदेश में चलेगी मेट्रो ट्रेन, सरकार ने किया करार

रिर्पोट के अनुसार इस प्रोजेक्‍ट के तहत राज्य के दो सबसे बड़े शहरों में 59.42 किमी लंबी लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 14 हजार करोड़ रुपए के बजट का निर्धारण किया गया है। भोपाल की मेट्रो लाइन 27.87 किमी लंबी होगी जबकि इंदौर की मेट्रो लाइन 31.55 किमी लंबी होगी। रिर्पोट के अनुसार, प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो रेल का पहला चरण 2022 के अंत तक या 2023 की शुरुआत में संचालित हो जाएगा। बता दें कि केंद्रीय मंत्रालय ने पिछले साल अक्टूबर में इस प्रोजेक्‍ट को स्वीकृति दी थी।

एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जरूर पढ़ेंएसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

तो वहीं भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट के दो कॉरीडोर होंगे- करोंड सर्कल से एम्स तक (14.99 किमी) और भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे (12.88 किमी) तक। यह दोनों कॉरीडोर शहर की प्रमुख जगहों को कनेक्ट करेगा। इंदौर मेट्रो रेल बंगाली चौराहे से शुरू होकर विजय नगर, भंवरकुआं, टर्मिनल और पलासिया से होते हुए बंगाली चौराहे तक आएगी। यह प्रोजेक्‍ट मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कोरपोरेशन द्वारा पूरी की जाएगी। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी बराबर रहेगी।

यह कंपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैण्‍ड को दे रही मातयह कंपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैण्‍ड को दे रही मात

मेट्रो रेल आ जाने से एक ओर जहां मध्‍यप्रदेश में रोजगार बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर यातायात में आसानी होगी। लोगों अब मेट्रो बस के साथ-साथ मेट्रो ट्रेन का भी सफर करने को मिलेगा, जिससे वहां की जीवनशैली आसान हो जाएगी।

English summary

MP Government Signs Mou With Center For Metro Train

Metro train going to start in Madhya Pradesh metro cities Indore and Bhopal.
Story first published: Tuesday, August 20, 2019, 16:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X