For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यह कंपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैण्‍ड को दे रही मात

यहां पर आपको एशियनेट ब्रॉडबैण्‍ड सर्विस के बारे में बताएंगे जो कि जियो फाइबर को स्‍पीड के मामले में दे रहा मात।

|

जियो फाइबर ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान के लॉन्‍च होने के पहले ही अन्‍य ब्रॉडबैण्‍ड कंपनियों ने तैयारी शुरु कर दी है। रिर्पोट के अनुसार एशिनेट ब्रॉडबैण्‍ड 499 रुपए के प्‍लान में 200 एमबीपीएस स्‍पीड का ऑफर कर रही है। बता दें कि कंपनी ने उपभोक्‍ताओं को कुल 3 ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान्‍स का विकल्‍प दिया है। जिसमें कि 1499 रुपए का प्‍लान, 2499 रुपए का और 29999 रुपए का प्‍लान शामिल है। आपको बता दें कि इन सभी ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान में 200 एमबीपीएस की स्‍पीड दी जा रही है।

यह कंपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैण्‍ड को दे रही मात

1499 रुपए वाला प्‍लान 2 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। तो वहीं 2499 रुपए वाला प्‍लान 4 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा। इसके अलावा 29999 रुपए का प्‍लान 200 एमबीपीएस के साथ 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है।

इस प्‍लान में कुल मिला 1200 जीबी की एफयूपी सीमा है। इसका मतलब है कि इस प्‍लान में 200 जीबी की मासिक सीमा है। इस प्‍लान में एफयूपी अनलिमिटेड डाटा 2 एमबीपीएस की स्‍पीड पर मिलता है। इसका मतलब सीमा खत्‍म होने के बाद भी आपको 2 एमबीपीएस की स्‍पीड पर डाटा मिलेगा। दैनिक जागरण पोर्टल की रिर्पोट के अनुसार कुल मिला आपको 200 एमबीपीएस ब्रॉडबैण्‍ड प्‍लान में 200 जीबी एफयूपी प्रति महीना 499 रुपए की कीमत में मिल रहा है।

हाल ही में Hathway ब्रॉडबैण्‍ड ने भी 699 रुपए का प्‍लान पेश किया है। इसमें 100 एमबीपीएस की स्‍पीड दी जा रही है। रिर्पोट के अनुसार हथवे ने 150 एमबीपीएस के प्‍लान में बदलाव कर उसकी कीमत 1499 रुपए प्रति महीना कर दी है। यह कदम रिलायंस जियो गीगा फाइबर या जियो फाइबर के आने के बाद उठाया गया है। 699 रुपए के प्‍लान में यूजर को एफयूपी के तहत 1टीबी डाटा मिलता है। सीमा खत्‍म होने पर डाटा स्‍पीड 3 एमबीपीएस तक रह जाती हे। फिलहाल यह प्‍लान देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्‍ध है।

English summary

Asianet Broadband Service Giving Competition To The Jio Fiber

Here you will read about the broadband plan of Asianet Broadband Service, which giving competition to the Jio broadband service.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X