For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मंदी से बचने के लिए टैक्‍स पर कटौती कर सकता है अमेरिका

एक ओर जहां भारत में ऑटो सेक्‍टर में भारी मंदी देखने को मिल रही है तो वहीं अमेरिका में कोई और ही वज‍ह सामने आ रही है।

|

मंदी की खबरें हर तरफ से आ रही हैं। एक ओर जहां भारत में ऑटो सेक्‍टर में भारी मंदी देखने को मिल रही है तो वहीं अमेरिका में कोई और ही वज‍ह सामने आ रही है। तभी तो अमेरिका में मंदी की खबरों के बीच व्हाइट हाउस इससे निपटने के लिए टैक्स और ड्यूटी घटाने पर विचार कर रहा है। द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं। इसमें वेतनभोगियों को इनकम टैक्स में कुछ समय के लिए छूट देना भी शामिल है। आपको बता दें कि सरकार की इस कोशिश का मकसद खर्च बढ़ाना है।

 
मंदी से बचने के लिए टैक्‍स पर कटौती कर सकता है अमेरिका

तो वहीं द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के अनुसार, ट्रंप सरकार चीन से आयतित उत्‍पादों पर लगाए गए नए शुल्‍क को भी वापस लेने पर विचार कर रही है। द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स का कहना है कि अभी बातचीत शुरुआती स्‍तर पर है और अधिकारियों ने अभी अपने विचार ट्रंप के सामने नहीं रखे हैं।

 

जबकि व्‍हाइट हाउस ने खबरों को विवादित बताते हुए कहा है कि इनकम टैक्‍स घटाने पर फिलहाल कोई विचार नहीं हो रहा है। तो वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि मैं हर बात के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं लगता है कि हम मंदी में पड़ेंगे। हम बहुत अच्‍छा चल रहे हैं।

सोमवार को जारी एक सर्वे में अधिकांश अर्थशास्त्रियों ने आंशका जताई है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगले दो साल में संदेह की चपेट में आ सकती है लेकिन संदेह का यह चक्र अगले साल या उससे अगले साल शुरू हो सकता है।

कंपनियों के अर्थशास्त्रियों के संगठन नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिस्ट (एनएबीई) के नवीनतम सर्वे में 226 में केवल कुछ प्रतिशत ने कहा कि मंदी इसी साल शुरू हो सकती है। तो वहीं 38 प्रतिशत अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि अमेरिका अगले साल मंदी में पड़ सकता है, जबकि 34 प्रतिशत ने कहा कि इससे अगले साल (2021) से पहले नहीं होगा।

English summary

America Could Be Cut Taxes Due To Recession

America Could Be Cut Taxes Due To Recession
Story first published: Tuesday, August 20, 2019, 20:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X