For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई ने ऑटो डीलर्स को दी ये खुशखबरी

मांग में कमी का सामना कर रहे वाहन डीलरों का कर्ज चुकाने की अवधि एसबीआई ने बढ़ा दी है।

|

ऑटो सेक्‍टर में मंदी को देखते हुए भारतीय स्‍टेट बैंक ने एक बड़ा कदम उठाया है। मांग में कमी का सामना कर रहे वाहन डीलरों का कर्ज चुकाने की अवधि एसबीआई ने बढ़ा दी है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) पीके गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा है कि हम वाहन चालकों से लगातार बात कर रहे हैं और कठिनाई की स्थिति में बैंक कई मामलों में ऋण भुगतान के लिए समय बढ़ा रहे हैं।

 
एसबीआई ने ऑटो डीलर्स को दी ये खुशखबरी

उन्होंने कहा कि आम तौर पर ऋण भुगतान की अवधि 60 दिन की होती है लेकिन बैंक ने इसे बढ़ाकर 75 दिन और कुछ मामलों में 90 दिन कर दिया है। गुप्ता ने कहा है कि बैंक के तौर पर हमारा ध्यान केवल वित्तीय पक्ष पर रहता है। हमारा मुख्य ध्यान कार खरदारों को सस्‍ती दर पर कर्ज उपलब्ध कराना है। हम विनिर्माता से कार खरीदने वाले डीलर को भी ऋण उपलब्ध कराते हैं। पर जहां तक ​​मांग में वृद्धि लाने का पहलू है, इस दिशा में केवल सरकार हस्तक्षेप कर सकती है।

 

एसबीआई अपने ग्राहकों को होम लोन से सबंधित दे रहा यह सुविधाएसबीआई अपने ग्राहकों को होम लोन से सबंधित दे रहा यह सुविधा

गुप्ता ने कहा कि हाल के महीनों में विभिन्न वजहों से वाहनों के लिए बैंकों से ऋण लिए जाने में कमी आई है। दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने रविवार को कहा कि कर्ज की मांग कमजोर बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक अर्थव्यवस्था में ऋण मांग की कमी है जबकि कर्ज की आपूर्ति को लेकर कोई समस्या नहीं है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास कर्ज देने को धन पर्याप्त रूप से उपलब्ध है। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग नरम है। अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।

एसबीआई को इस वित्त वर्ष के ऋण कारोबार में संतोषजनक 12 से 14 प्रतिशत की ऋण वृद्धि की उम्मीद है। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह बात कही।

English summary

SBI Ready To Give More Time To Pay Loan Payment For Auto Dealers

SBI Ready To Give More Time To Pay Loan Payment For Auto Dealers
Story first published: Monday, August 19, 2019, 18:28 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X