For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एटीएम फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके

यहां पर आपको बताएंगे कि एटीएम कार्ड में होने वाले फ्रॉड से कैसे बचा सकते हैं।

|

एटीएम फ्रॉड से संबंधित खबर आप अक्‍सर पढ़ते होंगे। कई बार तो हैकर पिन नंबर हैक करके इसका मिस यूज भी करते हैं। आप अक्‍सर पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग शॉपिंग मॉल और आनलॉइन शॉपिंग के दौरान करते हैं। साथ ही आप इस एटीएम से पैसे कैश के रुप में भी निकालते हैं। तब आपको सावधानी के साथ काम लेना चाहिए और किसी भी अनहोनी के होने से पहले सतर्क रहना चाहिए।

वर्तमान पते पर ही मंगवाएं

वर्तमान पते पर ही मंगवाएं

जब भी आप नये एटीएम और डेबिट कार्ड के लिए अप्‍लाई करते हैं तो अपना नया और वर्तमान पता ही दें। ताकि कार्ड सही पते पर ही आए किसी और के पास नहीं। जब एक बार कार्ड आपको मिल जाए तो अपने कार्ड के पीछे अपने हस्‍ताक्षर भी कर लें।

बदलते रहें एटीएम पिन

बदलते रहें एटीएम पिन

अक्‍सर ऐसा होता है कि कई सालों से चलने वाले एटीएम का पासवर्ड भी वही पुराना ही होता है। जिसे हैक करना थोड़ा आसान होता है। अगर हैक नहीं हुआ है तो कोई और भी इसे पता करके इसका मिस यूज कर सकता है। इसलिए समय-समय पर अपना एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए।

किसी भी साइट पर अपनी पर्सनल डिटेल न दें

किसी भी साइट पर अपनी पर्सनल डिटेल न दें

अक्‍सर ऐसा होता है कि आपके मेल पर कुछ ऑफर के साथ पॉपअप दिखते हैं। जिसे देखकर आप आकार्षित हो जाते हैं और वहां रजिस्‍ट्रेशन करते हैं। इसे दौरान आप से आपकी पर्सनल डिटेल जैसे कि अकाउंट नंबर, एटीएम पिन नंबर आदि मांगा जाता है। तो आप ऐसी जानकारी देने से बचें।

समय-समय पर चेक करें स्‍टेटमेंट

समय-समय पर चेक करें स्‍टेटमेंट

अपने अकाउंट से संबंधित स्‍टेटमेंट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि अगर कोई अन-ऑथराइज्‍ड ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो आपको इसकी जानकारी मिल जाए। अगर आपका एटीएम खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत ही बैंक को इंफॉर्म करें ताकि आपका डेबिट कार्ड ब्‍लॉक हो जाए।

कार्ड के उपर न लिखें एटीएम पिन

कार्ड के उपर न लिखें एटीएम पिन

डेबिट कार्ड के उपर पिन नंबर लिखने की गलती कभी न करें। न ही किसी पेपर या किसी डायरी में लिख कर अपने पर्स में रखें। न ही किसी और के साथ अपना यह प्रायवेट नम्‍बर शेयर करें। एटीएम मशीन में पिन डालते समय दूसरे हांथ से ढ़ंक लें ताकि कोई और न देख सके।

English summary

Tips To Avoid ATM Card Frauds

Here you will know the tips to avoid ATM card in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X