For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 लाख का मिलेगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें क्‍या हैं इसके फीचर

ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की मशहूर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्वॉय ट्रैक्टर लेकर आ रही है। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दी है।

|

नई द‍िल्‍ली: ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की मशहूर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्वॉय ट्रैक्टर लेकर आ रही है। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, हम महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं। आपने जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, यह ट्रैक्टर उससे भी छोटा है। वहीं आनंद महिंद्रा के ट्वीट के मुताब‍िक, उनका मानना है कि देश के युवा जो एग्रीकल्चर में योगदान दे रहे हैं, उनके लिए यह शानदार तोहफे की तरह है।

1 लाख का मिलेगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें क्‍या हैं फीचर

रिमोट से होगा कंट्रोल

अच्‍छी बात तो यह है कि महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर फुली इलेक्ट्रिक है जिसे रिमोट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर की मदद से खेती करना बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा। यह एक 12V का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिसमें 3 (फॉरवर्ड+ रिवर्स) गियर ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में स्पीड लॉक फंक्शन को भी शामिल किया गया है। जानकारी दें कि फिलहाल, इस ट्रैक्टर की कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है।

कंपनी जल्‍द करेगी 3-4 इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च

बता दें, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एएमएडंएएम) इन द‍िनों इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में तेजी से विस्तार करने की योजना बना रही है। हालांकि पिछले दिनों कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कंपनी की 73वीं सालाना एजीएम में कहा था कि ऑटो इंडस्ट्री में 'बड़ा बुनियादी बदलाव' हो रहा है और यह समय उस बदलाव का लाभ उठाने का है। इतना ही नहीं इस बात का भी ज‍िक्र किया क‍ि कंपनी आने वाले ढाई सालों में 3-4 इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च करेगी।

मह‍िंद्रा ने भी उत्पादन रोकने की घोषणा की

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उत्पादन में कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी मौजूदा जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने सभी प्लांट में उत्पादन 8-14 दिनों तक बंद रखेगी। इस बात से भी अवगत करा दें कि हाल ही में सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने भी उत्पादन में कटौती करने की घोषणा की थी। जानकारी दें कि ऑटोमोबाइल मार्केट में घटती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है। इस बात की जानकारी आज रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गयी है। वहीं बयान में कंपनी ने कहा है कि बाजार की जरूरतों के मुताबिक अभी पर्याप्त स्टॉक है। इसलिए उत्पादन में कटौती का सप्लाई पर कोई असर नहीं होगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उत्पादन में कटौती का फैसला ऐसे समय किया है। जब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ऐतिहासिक सुस्ती से जूझ रही है।

अमेरिका जाना हो जायेगा कठ‍िन, जानें ट्रंप की नई योजना ये भी पढ़ें अमेरिका जाना हो जायेगा कठ‍िन, जानें ट्रंप की नई योजना ये भी पढ़ें

English summary

Mahindra To Launched 'Smallest Tractor' Fully Electric

The 'smallest tractor', Mahindra and Mahindra, is coming with a remote।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X