For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज‍ियो दिखाएगा रिलीज वाले दिन ही नई फिल्म, जानें योजना

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम की बैठक खत्‍म हो गई है। इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए।

|

नई द‍िल्‍ली: आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम की बैठक खत्‍म हो गई है। इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। आपको जानकर खुशी होगी क‍ि इस दौरान सबसे बड़ा ऐलान जियो गीगाफाइबर की कॉमर्शियल लॉन्चिंग रहा। जी हां मुकेश अंबानी ने कहा कि 5 सितंबर से पूरे देश में जियो गीगाफाइबर की कॉमर्शियल सेवाएं शुरू हो जाएंगी। जानकारी दें कि 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में इंटरनेट की स्पीड औसतन 90 Mbps होती है, लेकिन जियो के बेस प्लान में इंटरनेट स्पीड 100 Mbps होगी, जो 1 Gbps तक जा सकती है। रिलायंस बनी देश में सबसे ज्यादा जीएसटी और टैक्स देने वाली कंपनी ये भी पढ़ें

गीगाफाइबर ग्राहकों के लिए फर्स्ट डे, फर्स्ट शो की सुव‍िधा

गीगाफाइबर ग्राहकों के लिए फर्स्ट डे, फर्स्ट शो की सुव‍िधा

वहीं मौके पर मुकेश अंबानी ने जियो गीगाफाइबर सेवा की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि जियो अपने प्रीमियम गीगाफाइबर ग्राहकों के लिए फर्स्ट डे, फर्स्ट शो सेवा लेकर आएगी। इस सेवा के तहत प्रीमियम गीगाफाइबर ग्राहक उसी दिन मूवी देख सकते हैं जिस दिन वह थियेटर में रिलीज होगी। हालांकि कंपनी इस सर्विस को 2020 के मध्य तक लॉन्च करेगी।

मुकेश अंबानी अब गोल्‍ड के कारोबार में आजमाएंगे हाथ, जानिये प्लानिंग ये भी पढ़ेंमुकेश अंबानी अब गोल्‍ड के कारोबार में आजमाएंगे हाथ, जानिये प्लानिंग ये भी पढ़ें

जियो फाइबर सर्विस से इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती

जियो फाइबर सर्विस से इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो गीगाफाइबर की कम से कम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी जो कि 1 जीबीपीएस तक जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को 700 रुपए से लेकर 10000 हजार रुपए प्रतिमाह खर्च करने होंगे। यह खर्च प्लान के अनुसार होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि ग्राहक को डाटा और कॉल में से एक के लिए ही पैसा खर्च करना होगा। वहीं जियो फाइबर सर्विस से इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती होगी। अमेरिका और कनाडा कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड प्लान 500 रुपये प्रति महीने का होगा।

म‍िस कॉल देकर चुने पसंद के चैनल, इस डीटीएच ऑपरेटर ने लाई नई सर्व‍िस ये भी पढ़ेंम‍िस कॉल देकर चुने पसंद के चैनल, इस डीटीएच ऑपरेटर ने लाई नई सर्व‍िस ये भी पढ़ें

2018 में हर दो सेकेंड में एक फोन बेचा रिलायंस ने

2018 में हर दो सेकेंड में एक फोन बेचा रिलायंस ने

वहीं अंबानी ने शेयरधारकों को अधिक लाभांश और बोनस देने का वायदा किया। मुकेश अंबानी ने अगले 18 महीने यानी 31 मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त कंपनी बनने के रोडमैप के बारे में बताया। उनका कहना हैं कि पिछले साल रिलायंस रिटेल ने हर चार सेकेंड में एक टीवी और हर दो सेकेंड में एक फोन बेचा। इस बात की भी चर्चा कि गयी कि आज रिलायंस रिटेल दुनिया के 100 टॉप रिटेलर्सस में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय रिटेलिंग कंपनी है। वहीं अगले 5 वर्षों में हमारा लक्ष्य दुनिया के टॉप 20 रिटेलर्स में शामिल होना का है।

बैंकों के खुलने के न‍ियमों में आया बदलाव, आप भी जान लें ये भी पढ़ेंबैंकों के खुलने के न‍ियमों में आया बदलाव, आप भी जान लें ये भी पढ़ें

रिलायंस ज‍ियो के एजीएम की खास बातें ये भी पढ़ें

रिलायंस ज‍ियो के एजीएम की खास बातें ये भी पढ़ें

  • जिस दिन फिल्म रिलीज होगी, प्रीमियम ग्राहक उसी दिन टीवी पर देख सकेंगे।
  • ब्रॉडबैंड की कीमत 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होगी।
  • अमेरिका और कनाडा में 500 रुपये महीने के प्लान से अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
  • ब्रॉडबैंड के बेसिक प्लान में मिलेगी 100mbps की स्पीड।
  • जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च 05 सितंबर को
  • जियो होलोबोर्ड के नाम से वीआर हेडसेट लॉन्च, जल्द शुरू होगी बिक्री।
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स, शॉपिंग और एजुकेशन पर फोकस।
  • सेट टॉप बॉक्स में मिलेगा वर्चुअल रियलिटी का सपोर्ट, टीवी पर ही होगी शॉपिंग।
  • जबकि गेमिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट और टेंसेट के साथ करार, बता दें कि सभी तरह के गेमिंग कंसोल का मिलेगा सपोर्ट।
  • अपने स्मार्ट टीवी पर मिलेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा।
  • वहीं ब्रॉडबैंड के साथ फ्री मिलेगा लैंडलाइन फोन।

अमेजन पर म‍िल रहा कस्टमाइज्ड घर, जहां चाहें बना लें ये भी पढ़ेंअमेजन पर म‍िल रहा कस्टमाइज्ड घर, जहां चाहें बना लें ये भी पढ़ें

English summary

Reliance Jio Will Show First Day-First Show New Service Will Start From Next Year

People will get first day-first show facility from home, these services will be available for free।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X