For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टाटा स्‍काई को चुनौती देगी ये नई कंपनी

देश की दो प्रमुख डीटीएच कंपनियों का इस महीने के अंत तक विलय हो सकता है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की दो प्रमुख डीटीएच कंपनियों का इस महीने के अंत तक विलय हो सकता है। जी हां देश की दो बड़ी डीटीएच कंपनियों डिश टीवी और भारती एयरटेल का इस महीने के अंत तक विलय हो सकता है। बता दें कि एस्सेल समूह के स्वामित्व में चलने वाली डिश टीवी को जल्द ही भारती एयरटेल खरीद लेगा। विलय के बाद एयरटेल डिजिटल टीवी देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी बन जाएगी। यह कंपनी टाटा स्काई और रिलायंस जियो को टक्कर देगी।

टाटा स्‍काई को चुनौती देगी ये नई कंपनी

बता दें कि एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने इस साल मार्च में देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी डिश टीवी का विलय करने के लिए बातचीत शुरू की थी। अब यह बातचीत अपने आखिरी दौर में है, जिसकी घोषणा दोनों कंपनियां संयुक्त तौर पर इस महीने के अंत तक कर सकती हैं। पिछले साल मार्च में डिश टिवी ने वीडियोकॉन डीटीएच का अपने में विलय किया था। वहीं एयरटेल ने पिछले साल अपनी डीटीएच कंपनी को टाटा स्काई को बेचने की कोशिश की थी। हालांकि यह बातचीत सफल नहीं हो पाई थी।

बीएसएनएल ने सिम बदलना कर दिया सस्‍ता, जल्‍दी उठाएं फायदा ये भी पढ़ें बीएसएनएल ने सिम बदलना कर दिया सस्‍ता, जल्‍दी उठाएं फायदा ये भी पढ़ें

डिश टीवी की बाजार में 37 फीसदी हिस्सेदारी

वहीं दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा सितंबर 2018 के आंकड़ों के मुताबिक डिश टीवी की बाजार में 37 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरे नंबर पर टाटा स्काई (27 फीसदी) और तीसरे नंबर पर एयरटेल डिजिटल टीवी (24 फीसदी) है। अगर यह विलय होता है तो फिर दोनों कंपनियों के पास कुल 3.9 करोड़ ग्राहक हो जाएंगे। इसके बाद कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 61 फीसदी हो जाएगी।

अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ सकेंगे भीम ऐप से ये भी पढ़ें अब एक से ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ सकेंगे भीम ऐप से ये भी पढ़ें

Read more about: dth कंपनी
English summary

Dish TV And Airtel To Merge Soon To Become Country's Largest DTH Company

Dish TV may merge with Airtel Digital TV by the end of this month।
Story first published: Wednesday, August 7, 2019, 20:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X