For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप, सिर्फ 1 इंच की है स्क्रीन

आपको जानकर खुशी हो कि दुनि‍या का सबसे छोटा लैपटॉप का न‍िर्माण किया गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: आपको जानकर खुशी हो कि दुनि‍या का सबसे छोटा लैपटॉप का न‍िर्माण किया गया है। जी हां अमेरिका के इंजीनियर पॉल क्लिंगर ने दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप (थिंकपैड) बनाकर नया कीर्तिमान रचा है। बता दें कि दुनिया का सबसे छोटे लैपटॉप जिसकी स्क्रीन सिर्फ 1 इंच की है। जानकारी के अनुसार, इस लैपटॉप की स्क्रीन मात्र एक इंच की है जबकि डिस्प्ले 0.96 सेंटीमीटर का है।

दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप, सिर्फ 1 इंच की है स्क्रीन

बिना डॉक्यूमेंट के आधार में पता अपडेट करने का तरीका ये भी पढ़ेंबिना डॉक्यूमेंट के आधार में पता अपडेट करने का तरीका ये भी पढ़ें

केबल सात द‍िन में तैयार हुआ लैपटॉप

इस बात से अवगत करा दें कि जानकारी के अनुसार इंजीनियर पॉल क्लिंगर को दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप बनाने में सात दिन का समय लगा है। इसे तैयार करने में 85 डॉलर यानी करीब 6 हजार रुपए का खर्च आया है। क्लिंगर ने इस लैपटॉप का नाम थिंक टिनी रखा है। क्लिंगर का कहना है कि यह आईबीएम के थिंकपैड का छोटा वर्जन है। इसमें थिंकपैड की तर्ज पर कीपैड के बीच में लाल रंग का ट्रैक पॉइंट स्टाइल कर्सर कंट्रोलर भी लगाया गया है।

ऐसे बदलते हैं पुराने और कटे-फटे नोट, जान लें आसान है तरीका ये भी पढ़ेंऐसे बदलते हैं पुराने और कटे-फटे नोट, जान लें आसान है तरीका ये भी पढ़ें

यूजर को म‍िलेगी गेम खेलने की सुव‍िधा भी

बता दें कि दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप में 300 एमएएच की बैटरी भी लगाई गई है। इस बैटरी को चार्ज भी किया जा सकता है। खास बात यह है कि यूजर इस छोटे लैपटॉप में गेम भी खेल सकते हैं। इस लैपटॉप में एक 14-पिन एटी टिनी 1614 माइक्रोकंट्रोलर (20 मेगाहर्ट्ज) है, जो एक छोटे 128 ×64 पिक्सेल ओएलईडी डिस्प्ले से जुड़ा है। इसमें 7-लाइनों वाला बोर्ड है।

आया ट्रेन से सस्ता हवाई टिकट खरीदने का मौका, कुछ ही दिन है ऑफर ये भी पढ़ेंआया ट्रेन से सस्ता हवाई टिकट खरीदने का मौका, कुछ ही दिन है ऑफर ये भी पढ़ें

English summary

World's Smallest Laptop Made By American Engineer, Know The Details

This is the world's smallest laptop, know how to use it।
Story first published: Monday, August 5, 2019, 13:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X