For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं करोड़पति बनाने वाले म्युचुअल फंड, उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार में भारी का गिरावट का दौर चल रहा है। ऐसे में निवेशक डरे हुए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि निवेश का असली मौका यही समय होता है। ऐसे में आपको निवेश सही जगह पर और लम्बे समय के लिए करना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड टॉप 5 स्कीमें, जिन्होंने सबसे अच्छा रिटर्न दिया है। इन स्कीम में जहां सबसे अच्छी स्कीम ने 20 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, वहीं पांचवें नम्बर की स्कीम ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर इन स्कीम में किसी ने केवल 7000 रुपये महीना भी लगाया होगा, वह आज करोड़पति हो गया होगा। जानकारों के अनुसार अगर सही म्यूचुअल फंड स्कीम में पैसा लम्बे समय तक लगाया जाए तो वह कई गुना हो सकता है। शेयर बाजार का चढ़ना और गिरना अस्थाई होता है। लम्बे समय में यह बढ़ता ही है। इस गिरवट के बाद भी सेंसेक्स करीब 38,000 अंक पर है। यानी यहां तक यह बढ़कर आया ही है। ऐसे में अगर लम्बे समय के लिए म्युचुअल फंड में निवेश किया जाए तो तगड़ा फायदा होता है।

जानिए कैसे बनाया करोड़पति

जानिए कैसे बनाया करोड़पति

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा म्युचुअल फंड का 20 साल का सिप का रिटर्न 20.31 फीसदी रहा है। सिप यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से इस स्कीम में अगर किसी ने पिछले 20 साल से लगातार इस स्की में निवेश किया है, तो उसे हर साल औसतन 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। अगर किसी ने इस स्कीम में पिछले 20 साल से सिप माध्यम से हर माह 7000 रुपये लगाया होगा, तो उसकी वैल्यू आज सवा दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगी। वहीं इन टॉप 5 स्कीम में सबसे कम रिटर्न देने वाली स्कीम का नाम है आदित्य बिड़ला सन लाइफ टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड-96। इस स्कीम ने सिप माध्यम से निवेश करने वालों को पिछले 20 साल रह साल औसतन 15.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में 7000 हजार रुपये का सिप माध्यम से पिछले 20 साल निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू करीब 1.20 करोड़ रुपये की होगी।

आखिर कौन सही हैं ये स्कीमें

आखिर कौन सही हैं ये स्कीमें

म्युचुअल फंड की एसआईपी यानी सिप में टॉप रिटर्न देने वाली स्कीमें

-फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा म्युचुअल फंड का 20 साल का सिप रिटर्न 20.31 फीसदी रहा है।
-एचडीएफसी टॉप 100 म्युचुअल फंड का 20 साल का सिप रिटर्न 18.73 फीसदी रहा है।
-आदित्य बिड़ला सन लाइफ इक्विटी म्युचुअल फंड का 20 साल का सिप रिटर्न 17.77 फीसदी रहा है।
-टाटा इंडिया टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड का 20 साल का सिप रिटर्न 16.52 फीसदी रहा है।
-आदित्य बिड़ला सन लाइफ टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड-96 का 20 साल का सिप रिटर्न 15.94 फीसदी रहा है।

नोट : म्यूचुअल फंड की स्कीम का रिटर्न का डाटा 2 अगस्त 2019 का।

क्या होता है सिप यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी)

क्या होता है सिप यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी)

-पैसा सीधे बैंक से कटता है।सिप में पैसा बैंक से हर माह सीधे चला जाता है। 

-तारीख खुद चुनने की आजादी। सिप के लिए कई तारीखों में किसी को भी चुनने का मौका मिलता है।
-निवेश घटाने और बढ़ाने की आजादी। निवेशक एसआईपी में पैसा कभी भी कम या ज्यादा कर सकता है।
-बीच में पैसा भी निकालने की आजादी। अगर निवेशक को पैसों की जरूरत हो तो वह बीच में कुछ पैसा निकाल भी सकता है। ऐसा करने से एसआईपी पर फर्क नहीं पड़ता है, और वह चलती रहती है।
-कितने भी समय के लिए हो सकती है सिप। सिप को कितने भी साल के लिए किया जा सकता है।
-सिप बंद कराना भी आसान। निवेशक जिस समय चाहें वह सिप बंद कर सकते हैं। इस पर कोई पेनल्‍टी भी नहीं लगती है।
-निवेश की कोई सीमा नहीं। सिप में न्‍यूनतम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है।
-कभी भी ले सकते हैं स्‍टेटमेंट। निवेशक जब भी जरूरत हो अपना स्‍टेटमेंट ले सकता है।
-रोजाना जान सकते हैं अपने निवेश की वैल्‍यू। निवेशक अपने निवेश की वैल्‍यू रोज जान सकते हैं। सभी म्‍युचुअल फंड कंपनियां हर योजना की नेट आसेट वैल्‍यू की घोषित करती हैं।
-लाभांश का विकल्प भी। निवेशक चाहे तो म्‍युचुअल फंड स्‍कीम्‍स में डिविडेंड (लाभांश) का विकल्‍प ले सकते हैं। ऐसे में जब कंपनियां लाभांश देंगी तो निवेशक को सीधे बैंक खाते में पैसा चला जाएगा।

ये है टॉप 10 मिड कैप म्युचुअल फंड, दिया एफडी से अच्छा रिटर्नये है टॉप 10 मिड कैप म्युचुअल फंड, दिया एफडी से अच्छा रिटर्न

English summary

Mutual Fund Best Returns Scheme top 5 sip return scheme of mutual fund

How to become a millionaire by investing in mutual funds. Which scheme of mutual funds can become a millionaire by investing in.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X