For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एचडीएफसी का शुद्ध मुनाफा 46% बढ़ा

एचडीएफसी लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकल आधार पर 3,203.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

|

नई द‍िल्‍ली: एचडीएफसी लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकल आधार पर 3,203.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। जी हां गिरवी रखकर कर्ज देने वाले देश के सबसे बड़े संस्थान एचडीएफसी लिमिटेड के मुनाफे में अप्रैल-जून 2019 तिमाही में 46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एचडीएफसी का शुद्ध मुनाफा 46% बढ़ा

कुल 3203.10 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा

रेगुलेटरी फाइलिंग में एचडीएफसी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसे कुल 3203.10 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा रहा है। हालांकि रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में एचडीएफसी को कुल 2190 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

आप भी बन सकते है अमीर, बस करना होगा ये काम ये भी पढ़ेंआप भी बन सकते है अमीर, बस करना होगा ये काम ये भी पढ़ें

12,996.11 करोड़ रुपए की कुल आमदनी

जानकारी दें कि एचडीएफसी ने कहा है कि 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही में उसकी कुल आमदनी 12,996.11 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल समान अवधि में उसे 9,951.98 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। एचडीएफसी ने कहा है कि पहली तिमाही में ग्रोस एनपीए में बढ़ोतरी हुई है और यह वार्षिक आधार पर 1.22 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 1.29 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि वार्षिक आधार पर व्यक्तिगत एनपीए 0.68 फीसदी से बढ़कर 0.72 फीसदी हो गया है जबकि गैर व्यक्तिगत ग्रोस एनपीए 2.46 फीसदी से बढ़कर 2.68 फीसदी हो गया है।

पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव ये भी पढ़ें पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव ये भी पढ़ें

एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में आया उछाल

बता दें कि पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ने के बाद एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में उछाल आ गया है। दोपहर 3.12 बजे सेंसेक्स में एचडीएफसी के शेयर 1.64 फीसदी के उछाल के साथ 2121.70 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी में यह 1.67 फीसदी के उछाल के साथ 2121.75 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

English summary

HDFC Net Profit Up 46% To Rs 3,203 Crore

HDFC has seen profit of Rs 3,203 crore in the first quarter of the current financial year।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X