For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्सिस म्‍यूचुअल फंड की नई योजना के बारे में जाने यहां

आपको यहां पर म्‍यूचुअल फंड की एक नई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि शायद आपके लिए लाभकारी साबित हो सके। यह निवेश योजना एक्सिस म्‍यूचुअल फंड के तहत लागू की गई है।

|

आपको यहां पर म्‍यूचुअल फंड की एक नई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि शायद आपके लिए लाभकारी साबित हो सके। यह निवेश योजना एक्सिस म्‍यूचुअल फंड के तहत लागू की गई है। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने नई स्कीम लॉन्च की है। इसका नाम एक्सिस मनी मार्केट फंड है। यह ओपन-एंडेड डेट फंड स्कीम ट्रिपल ए (एएए) या इसके बराबर के शानदार क्वालिटी वाले शॉर्ट टर्म इंस्ट्रमेंट में निवेश करेगा।

 
एक्सिस म्‍यूचुअल फंड की नई योजना के बारे में जाने यहां

आपको बता दें कि एक्सिस मैन मार्केट फंड का एनएफओ निवेश के लिए खुल गया है। बता दें कि यह एक अगस्‍त को बंद हो जाएगा। इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी मिनी मार्केट इंडेक्स होगा। बता दें कि एनएफओ किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की नई स्कीम होती है। इसके माध्यम से कोई म्यूचुअल फंड कंपनी के शेयरों, सरकारी बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने के लिए निवेशकों से पैसे जुटाती है।

 

इस फंड के लिए न्यूनतम आवेदन की राशि 5,000 रुपये है। इसमें डायरेक्ट और रेगुलर दोनों प्लान की पेशकश की गई है। दोनों ही विकल्पों में ग्रोथ और डिविडेंड ऑप्शन हैं। इस फंड के प्रबंधन का जिम्मा डिप्टी हेड (फिस्‍क्‍ड इनकम) देवांग शाह और फंड मैनजर (फिस्‍क्‍ड इनकम) आदित्य पगड़िया पर होगा। आपको यह जान लेना चाहिए कि यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो 3-6 महीने के निवेश के नजरिए से पैसा लगाना चाहते हैं।

एक्सिस एएमसी के एमडी व सीईओ चंद्रेश कुमार निगम के अनुसार फंड हाउस ने अपने निवेशकों को हमेशा शानदार क्वालिटी के उत्पादों को पेश करने में भरोसा किया है। हम जिन फंडों का प्रबंधन करते हैं, उसमें टिकाऊ प्रदर्शन कही है। हमें लगता है कि मनी मार्केट फंड हमारे प्रोडक्ट बास्केट को बेहतर बनाने में मदद करेगा। उम्मीद है कि निवेश के छोटे अवधि के निवेश लक्ष्यों के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। यदि आप भी निवेश का सोच रहे हैं तो एक बार इस योजना के बारे में पता कर सकते हैं।

English summary

Axis Mutual Fund Scheme Money Market Fund

Here you will read about Axis Mutual Fund Scheme Money Market Fund in Hindi.
Story first published: Sunday, July 28, 2019, 17:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X