For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस जियो बनी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी, दूसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब भारत की सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर बन गई है।

|

नई द‍िल्‍ली: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब भारत की सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। जी हां र‍िलायंस ज‍ियो ने अपने कारोबार शुरू करने के महज तीन साल के अंदर ही 33.13 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा। इसके साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। इतना ही नहीं जियो ने इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि शुक्रवार को बताया कि जून 2019 में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की तादाद घटकर 32 करोड़ रही। वहीं पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा जारी वित्तीय नतीजों के मुताबिक, उसकी सहायक कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की तादाद जून 2019 में 33.13 करोड़ रही।

रिलायंस जियो बनी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

वोडाफोन ने अपने सालाना प्रीपेड प्‍लान में किया बदलाव ये भी पढ़ें वोडाफोन ने अपने सालाना प्रीपेड प्‍लान में किया बदलाव ये भी पढ़ें

वोडाफोन आइडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी

जानकारी देना चाहेंगे कि ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी जियो मई में 32.29 करोड़ ग्राहकों तथा 27.80 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एयरटेल को पछाड़कर देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी। उस वक्त एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.038 करोड़ और बाजार हिस्सेदारी 27.6 फीसदी थी। वहीं वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 32 करोड़ रह गई, जो मार्च तिमाही में 33.41 करोड़ पर थी।

रिलायंस बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी ये भी पढ़ेंरिलायंस बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी ये भी पढ़ें

हालांकि वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा हैं कि पिछली तिमाहियों में 'सर्विस वैलिडिटी वॉचर्स' लाने की वजह से हमारे ग्राहकों की संख्या घटकर 32 करोड़ रह गई है। जो कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 33.41 करोड़ थी। वोडाफोन इंडिया तथा आइडिया सेल्यूलर के आपस में विलय के बाद वोडाफोन आइडिया 40 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता बनकर उभरी थी।

भारत में क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका, आप भी जानें ये भी पढ़ें भारत में क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका, आप भी जानें ये भी पढ़ें

English summary

Jio Has Now Become India's largest Telecommunications Service Provider

Reliance Jio has won the crown of the country's largest telecom company by overtaking Vodafone Idea।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X