For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और मुकाम हासिल कर ल‍िया है।जी हां रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 42 स्थानों की छलांग के साथ फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में भारत की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली कंपनी

|

नई द‍िल्‍ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और मुकाम हासिल कर ल‍िया है। जी हां रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 42 स्थानों की छलांग के साथ फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में भारत की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली कंपनी बन गई है। बता दें आरआईएल मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी है। अब तक इस लिस्ट में इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को फॉर्च्यून 500 इंडिया लिस्ट में जगह मिली थी और वह पहले स्थान पर थी।

 
रिलायंस बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी

ग्लोबल 500 की लिस्ट में 106वें स्थान पर र‍िलायंस

फॉर्च्यून का कहना है कि इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्लोबल 500 की लिस्ट में 106वें स्थान पर है। यह आईओसी से आगे निकल गई है जो 117वें पायदान पर है। वर्ष 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आमदनी 32.1 फीसद बढ़कर 82.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो 2018 में 62.3 अरब डॉलर थी। वहीं दूसरी ओर आईओसी का मुनाफा इस दौरान 17.7 फीसद बढ़कर 65.9 अरब डॉलर से 77.6 अरब डॉलर हो गई। पिछले दस साल के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की आमदनी में सालाना 7.2 फीसद की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं 2010 में यह 41.1 अरब डॉलर थी। वहीं इस अवधि में आईओसी की आमदनी सालाना आधार पर 3.64 फीसद बढ़ी है। 2010 में यह 54.3 अरब डॉलर थी।

 

न‍ियम बदले: एंबुलेंस को नहीं द‍िया रास्‍ता, तो लगेगा 10,000 रु का जुर्माना ये भी पढ़ेंन‍ियम बदले: एंबुलेंस को नहीं द‍िया रास्‍ता, तो लगेगा 10,000 रु का जुर्माना ये भी पढ़ें

ओएनजीसी इस लिस्ट में 160वें स्थान पर

बता दें कि फॉर्च्यून की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईओसी के अलावा अन्य भारतीय कंपनियों में ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और राजेश एक्सपोर्ट्स शामिल हैं। ओएनजीसी इस लिस्ट में 37 पायदान की छलांग के साथ 160वें स्थान पर है। जबक‍ि एसबीआई 20 स्थान नीचे चली गई है और उसे 236वां स्थान मिला है। टाटा मोटर्स को 33 स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है और यह 265वें स्थान पर है। बीपीसीएल 39 पायदान छलांग लगाकर 275वें स्थान पर पहुंची है। वहीं राजेश एक्सपोर्ट्स 90 स्थान खिसककर 495वें पायदान पर है। अमेरिका की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट फॉर्च्यून 500 लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है।

एसबीआई ने कहा तुरंत अपडेट करें अपना पता, नहीं तो हो सकती है दिक्कत ये भी पढ़ेंएसबीआई ने कहा तुरंत अपडेट करें अपना पता, नहीं तो हो सकती है दिक्कत ये भी पढ़ें

English summary

Reliance Industries Becomes Country's No.1 Company

Reliance Industries has become the number one company in the Fortune Global 500 list with a jump of 42 places।
Story first published: Wednesday, July 24, 2019, 18:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X