For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेटीएम से भी ले सकते हैं इंस्टेंट लोन, ये है तरीका

पेटीएम अपने कारोबार बढ़ाने की हर कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि कंपनी जल्द लोन कारोबार शुरू करने की तैयार में है।

|

नई द‍िल्‍ली: पेटीएम अपने कारोबार बढ़ाने की हर कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि कंपनी जल्द लोन कारोबार शुरू करने की तैयार में है। जी हां देश की बड़ी ई कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग के बाद इंस्टेंट डिजिटल लोन के कारोबार में उतरने जा रही है। बता दें कि दरअसल, पेटीएम ने लोन का कारोबार शुरू करने के लिए नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) क्लिक्स (Clix) फाइनेंस इंडिया के साथ समझौता किया है। इस डील के बाद पेटीएम और क्लिक्स के बनाए प्लेटफॉर्म से लाखों पेटीएम ग्राहकों और मर्चेंट को फायदा मिलेगा। ये बात भी सच है कि बैकों की कमाई भी अधिक से अधिक लोन वितरण पर निर्भर करता है, लेकिन नियमों में लगातार हो रहे परिवर्तन की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों से लोन पाना आम लोगों के लिए मुश्किल भरा काम होता जा रहा है। ऐसे में अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

पेटीएम और क्लिक्स में हुआ समझौता

पेटीएम और क्लिक्स में हुआ समझौता

जानकारी देना चाहेंगे कि पेटीएम ने अपने कारोबार के विस्तार योजना के तहत यह समझौता किया है। अब दोनों कंपनियों की साझेदारी से स्व-नियोजित, छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को आसानी से लोन मिल सकेगा। बता दें कि ऐसे लोगों को जिन्हें बैंकों से लोन मिलने में दिक्कत होती है उन्हें इस प्लेटफॉर्म से काफी फायदा होने जा रहा है। कंपनी के मुताबिक दोनों कंपनियों द्वारा बनाए गए प्रोप्राइटरी मशीन लर्निंग मॉडल्स के जरिए पेटीएम के ग्राहक और मर्चेंट्स इंस्टेंट लोन ले सकेंगे। पेटीएम 'डिफर्ड पेमेंट या पोस्टपेड' और 'मर्चेंट लाइन्स' सुविधा के जरिए ग्राहकों और मर्चेंट्स को लोन की सुविधा देगा।

डिजिटल ट्रांजेक्शन में हुई 51 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी ये भी पढ़ें डिजिटल ट्रांजेक्शन में हुई 51 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी ये भी पढ़ें

एमएसएमई और सेल्‍फ एंप्‍लॉयड को म‍िलेगा आसानी से लोन

एमएसएमई और सेल्‍फ एंप्‍लॉयड को म‍िलेगा आसानी से लोन

खासकर बात करें तो इस साझेदारी के तहत एमएसएमई और सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को लोन बांटा जाएगा। जी हां क‍ह सकते है कि इस तरह पेटीएम का पूरा ध्यान खुद का कारोबार करने वाले और पहली बार कर्ज लेने वालों पर है। गौरतलब है कि पेटीएम ने क्लिक्स के अलावा टाटा कैपिटल और इंडिफाई के साथ भी समझौता किया है। विजय शेखर शर्मा ने 2010 में डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को आसान बनाने के लिए पेटीएम को शुरू किया था। क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 1994 में हुई थी। क्लिक्स का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है।

क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्‍तेमाल, तो अवश्‍य करें ये काम ये भी पढ़ें क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्‍तेमाल, तो अवश्‍य करें ये काम ये भी पढ़ें

क्या है क्लिक्स ?

क्या है क्लिक्स ?

क्लिक्स एक डिजिटल लेंडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है। इसके साथ मिलकर पेटीएम अब कस्टमर्स और पेटीएम मर्चेंट्स को इंस्टेंट डिजिटल लोन मुहैया कराएगी। इस बार पेटीएम का फोकस मुख्य रूप से सेल्फ एंप्लॉयड और पहली बार लोन लेने वाले लोग हैं जिन्हें बैंक से लोन लेने में मुश्किल होती है। पेटीएम और क्लिक्स उम्मीद कर रहे हैं कि अगले कुछ महीने में वह कुछ और प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगे। पेटीएम ने कहा कि कंपनी को पोस्टपेड और मर्चेंड लेंडिंग प्रोडक्ट्स के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

बिना इंटरनेट भी अब होगा फंड ट्रांसफर या भुगतान जानें कैसे? ये भी पढ़ें बिना इंटरनेट भी अब होगा फंड ट्रांसफर या भुगतान जानें कैसे? ये भी पढ़ें

English summary

Paytm Is Ready To Start A Loan Business Soon

After digital payment, now Paytm has made a complete arrangement for the digital loan area।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X