For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब घर बैठे 24 घंटे म‍िलेगा रेलवे टिकट

भारतीय रेलवे की ओर से काफी अच्‍छी पहल की शुरुआत की जा रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय रेलवे की ओर से काफी अच्‍छी पहल की शुरुआत की जा रही है। या हम यूं कहें कि यात्र‍ियों के सुव‍िधा को देखते हुए रेलवे ने काफी अच्‍छी शुरुआत की है। अब घर बैठे काफी आसानी से आप रेलवे ट‍िकट ले सकते है। जानकारी दें कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेल के यूटीएस ऐप (अनारक्षित टिकट प्रणाली एप) की सेवा को पूरे देश में लॉन्च कर दी हैं। यूटीएस ऐप के जरिए आप पूरे देश में कहीं भी 5 किमी के दायरे में अपने मोबाइल से ही अनारक्षित यानी जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट तक बुक कर सकते हैं। इस बात की जानकारी दें कि इस ऐप के शुरू होने से टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी लाइन कम हो जाएगी और रेल यात्रियों को बिना भागदौड़ के आसानी से टिकट मिल जाएंगे।

 
अब घर बैठे 24 घंटे म‍िलेगा रेलवे टिकट

गूगल प्‍ले स्टोर से डाउनलोड करें यूटीएस एप

यात्रियों को यूटीएस ऐप की मदद लेने के ल‍िए बस करना होगा ये काम। जी हां यूटीएस से टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से UTS on Mobile डाउनलोड करना होगा। इतना ही नहीं ऐप डाउनलोड होने पर आपको अपना मोबाइल नंबर इसके साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको टिकट बुक करने के लिए उस स्टेशन का नाम जहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं और जहां जाना है, उस स्टेशन का नाम डालना होगा। स्टेशन के नाम डालने के बाद आपके सामने टिकट की कीमत आएगी और पेमेंट का ऑप्शन आएगा। इसके लिए आप डिजिटल पेमेंट जैसे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, या रेलवे वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं।

 

अच्‍छी खबर: गरीब रथ एक्सप्रेस नहीं होगी बंद, रेलवे ने दी सफाई ये भी पढ़ें अच्‍छी खबर: गरीब रथ एक्सप्रेस नहीं होगी बंद, रेलवे ने दी सफाई ये भी पढ़ें

आसानी से म‍िल सकेगा पेपरलेस ट‍िकट

जानकारी के मुताब‍िक भारतीय रेलवे से पेपरलेस और पेपर मोड में टिकट बुक कर सकते हैं। पेपरलेस टिकट अगर आप बुक करते हैं, तो यह ऐप आपका मौजूदा लोकेशन चेक करेगी। अगर आप ट्रेन के अंदर और रेलवे प्रिमाइसेज में नहीं हुए तो आपका टिकट बुक हो जाएगा। इसके बाद आप बिना हार्डकॉपी लिए रेलवे स्टेशन पर जा सकते हैं। वहीं पेपरलेस टिकट बुक करते हैं तो आपको टिकट की डिटेल्स फोन पर ही मिल जाएंगे।

लगातार 11वें साल मुकेश अंबानी ने अपना सैलरी पैकेज नहीं बढ़ाया ये भी पढ़ेंलगातार 11वें साल मुकेश अंबानी ने अपना सैलरी पैकेज नहीं बढ़ाया ये भी पढ़ें

Read more about: indian railway रेलवे
English summary

Now Can Book General And Platform Tickets From Mobile App

Through the UTS app, you can book anywhere within 5 km of the entire country from your mobile to unreserved ie General ticket, platform ticket।
Story first published: Saturday, July 20, 2019, 18:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X