For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भूषण पावर ने पीएनबी और इलाहाबाद बैंक के बाद अब इस बैंक को लगाया चूना

पंजाब एंड सिंध बैंक ने बुधवार को 238 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी।

|

नई द‍िल्‍ली: पंजाब एंड सिंध बैंक ने बुधवार को 238 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी। जी हां भूषण पावर एंड स्टील (बीपीएसएल) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और इलाहाबाद बैंक के बाद पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) को 238 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भूषण पावर एंड स्टील द्वारा 238 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना दी।

भूषण पावर ने अब इस बैंक को लगाया 238 करोड़ का चूना

पीएनबी और इलाहाबाद बैंक के साथ भी हुई धोखाधड़ी

इस बात से भी अवगत करा दें क‍ि इससे पहले, इसी महीने पीएनबी और इलाहाबाद बैंक ने भी भूषण पावर एंड स्टील द्वारा क्रमश: 3,805 करोड़ रुपये और 1,774 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी दी थी। भूषण पावर एंड स्टील मामले को आरबीआई 2017 में दिवाला अदालत को भेज चुका है। पीएनबी की ओर से आरबीआई को दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि भूषण स्टील ने बैंक कर्ज में धोखाधड़ी की और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बहीखातों में गड़बड़ की है।

वाहनों के ल‍िए फास्‍ट टैग लगाना हुआ अन‍िवार्य, कैश लेनदेन होगा बंद ये भी पढ़ें वाहनों के ल‍िए फास्‍ट टैग लगाना हुआ अन‍िवार्य, कैश लेनदेन होगा बंद ये भी पढ़ें

बैंक को रिकवरी की उम्मीद

बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने बैंक से लिए पैसों का दुरुपयोग किया और कर्जदाताओं के कंसोर्टियम से कर्ज लेने के लिए अपने बही-खातों में हेराफेरी की। वर्तमान में इस कंपनी का मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) में चल रहा है और बैंक को उससे अच्छी-खासी रिकवरी की उम्मीद है। बैंक ने यह भी कहा कि भूषण पावर के खातों को लेकर उसने 189 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है।

इलाहाबाद बैंक को भी भूषण स्टील ने लगाया 1775 करोड़ रुपए का चूना ये भी पढ़ें इलाहाबाद बैंक को भी भूषण स्टील ने लगाया 1775 करोड़ रुपए का चूना ये भी पढ़ें

कंपनी ने 33 बैंकों/वित्तीय संस्थानों से विभिन्न लोन उठाया

वहीं सीबीआई की एफआईआर में कंपनी के चेयरमैन संजय सिंघल, उपाध्यक्ष आरती सिंघल सहित अन्य निदेशकों के नाम संदिग्धों में शामिल हैं। सीबीआई ने कहा है, कंपनी ने वर्ष 2007 से 2014 के दौरान 33 बैंकों/वित्तीय संस्थानों से विभिन्न लोन सुविधाओं का लाभ उठाकर लगभग 47,204 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया और उसे समय पर नहीं लौटाया। इसके बाद, लीड बैंक पीएनबी ने खाते को एनपीए घोषित कर दिया, जिसके बाद अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने भी इस लोन खाते को एनपीए घोषित कर दिया।

पीएनबी ने भूषण पावर के धोखाधड़ी की शिकायत आरबीआई से की ये भी पढ़ें पीएनबी ने भूषण पावर के धोखाधड़ी की शिकायत आरबीआई से की ये भी पढ़ें

English summary

Punjab And Sind Bank Reported Wednesday The Fraud Of Rs 238 Crores

Punjab and Sind Bank on Wednesday reported to the Reserve Bank of India about the fraud of Rs 238 crore by Bhushan Power and Steel।
Story first published: Thursday, July 18, 2019, 10:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X