For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टाटा नंबर 1 तो एलआईसी नंबर 2 पर, देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड

टाटा ग्रुप देश के 100 सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की सूची में 2019 में लगातार दूसरे साल टॉप पर रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: टाटा ग्रुप देश के 100 सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की सूची में 2019 में लगातार दूसरे साल टॉप पर रहा है। जानकारी दें कि टाटा ब्रांड मूल्य में 37 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 19.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 2018 में 14.23 अरब डॉलर थी। एलआईसी इस लिस्ट में दूसरे स्‍थान पर है और इंफोसिस तीसरे स्थान पर रहा है। जानकारी दें कि इंग्लैंड स्थित ब्रांड फाइनेंस ने यह लिस्ट जारी की है।

टाटा, एलआईसी देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) का भी इस ल‍िस्‍ट में जिक्र है। समीक्षाधीन वर्ष के दौरान एडीएजी की ब्रांड वैल्यू 65 फीसदी घटकर 55.9 करोड़ डॉलर के निचले स्तर पर आ गई। इस लिस्ट में अनिल अंबानी समूह 28 स्थान फिसलकर 56वें पायदान पर चला गया। बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप न केवल देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड है, बल्कि शीर्ष 25 ब्रांडों में इसने सबसे तेज ग्रोथ भी दर्ज की है। समीक्षाधीन अवधि में ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 37 फीसदी बढ़ी है। ग्रुप ने वाहन, आईटी सेवा, इस्पात और रसायन क्षेत्र में लगातार ग्रोथ दर्ज की है।

अलर्ट: पासपोर्ट बनवाने के दौरान लोगों के साथ हो रहा फ्रॉड, रहें सावधान ये भी पढ़ें अलर्ट: पासपोर्ट बनवाने के दौरान लोगों के साथ हो रहा फ्रॉड, रहें सावधान ये भी पढ़ें

एलआईसी दूसरे स्थान पर

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ब्रांड वैल्यू के हिसाब से दूसरे स्थान पर है। एलआईसी की ब्रांड वैल्यू 22.8 फीसदी बढ़कर 7.32 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस की ब्रांड वैल्यू इस दौरान 7.7 फीसदी बढ़कर 6.50 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इंफोसिस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही।

वाहनों के ल‍िए फास्‍ट टैग लगाना हुआ अन‍िवार्य, कैश लेनदेन होगा बंद ये भी पढ़ें वाहनों के ल‍िए फास्‍ट टैग लगाना हुआ अन‍िवार्य, कैश लेनदेन होगा बंद ये भी पढ़ें

एचडीएफसी बैंक छठें स्थान पर

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 5.97 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर रहा। बता दें कि इसके ब्रांड वैल्यू में 34.4 फीसदी का इजाफा हुआ। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 35.5 फीसदी बढ़कर 5.24 अरब डॉलर पर पहुंच गई। एचडीएफसी बैंक की वैल्यू 19 फीसदी बढ़कर 4.84 अरब डॉलर रही। सूची में एचडीएफसी बैंक छठें स्थान पर रहा। बात करें अगर दूरसंचार क्षेत्र से सिर्फ एयरटेल टॉप 10 में स्थान बनाने में कामयाब रही। हालांकि कंपनी की ब्रांड वैल्यू में 28.1 फीसदी गिरावट रही और यह घटकर 4.79 अरब डॉलर रह गई। लिस्ट में यह 7वें स्थान पर है। वहीं एचसीएल 4.64 अरब डॉलर के साथ आठवें, आरआईएल 4.54 अरब डॉलर के साथ नौवें और विप्रो चार अरब डॉलर के साथ दसवें स्थान पर रहा है।

English summary

Tata Group Has Been On Top Of The List For The Second Consecutive Year

Tata Group has been on top of the list for the second consecutive year in 2019, in the list of the 100 most valuable brands in the country।
Story first published: Wednesday, July 17, 2019, 14:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X