For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आप भी बन सकते है एचडीएफसी बैंक के एमडी, करना होगा ये काम

एचडीएफसी के वर्तमान प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा है कि उनके उत्तराधिकारी बनने वाले व्यक्ति को 15 दिन का चैलेंज लेना होगा।

|

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक के वर्तमान प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा है कि उनके उत्तराधिकारी बनने वाले व्यक्ति को 15 दिन का चैलेंज लेना होगा। भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के मुखिया अपने रिप्लेसमेंट पर चाहते हैं कि उनकी जगह आने वाला व्यक्ति उनसे हर मामले में बेहतर हो। पुरी ने एक मीटिंग में कहा था, 'जो भी मेरी जगह लेना चाहता है कि उसे 1 साल तक काम सिखाना पड़े तो मैं ऐसे व्यक्ति को अपना पद नहीं दूंगा।

 
आप भी बन सकते है एचडीएफसी बैंक के एमडी, करना होगा ये काम

देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले बैंक प्रमुख: आदित्य पुरी

वहीं पुरी का कहना है कि उनकी जगह लेने वाले को 18 महीने तक हाथ पकड़कर सिखाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। पुरी अगले साल अक्टूबर में 70 साल के हो जाएंगे। एचडीएफसी बैंक के सतत विकास और प्रदर्शन का श्रेय पुरी के नेतृत्व को जाता है। वह देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले बैंक प्रमुख भी हैं, जिन्होंने 1994 में अपनी करियर के शुरुआत के बाद से ही बैंक का नेतृत्व किया था। जहां तक उनके उत्तराधिकारी की बात है, वह कौन होगा इस पर केवल अटकलें ही लगाई जा रही हैं।

 

इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 38.3% की बढ़ोतरी ये भी पढ़ेंइंडसइंड बैंक के मुनाफे में 38.3% की बढ़ोतरी ये भी पढ़ें

बोर्ड जल्द ही उत्तराधिकारी ढूंढने की प्रक्रिया शुरू करेगा

जानकारी दें कि मई 2018 में पुरी ने बताया था कि एचडीएफसी बैंक बोर्ड जल्द ही उनका उत्तराधिकारी ढूंढने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। बोर्ड की पुरी के रिटायरमेंट से 18-24 महीने पहले एक उत्तराधिकारी की पहचान की प्रक्रिया शुरू करने की योजना थी। बोर्ड ने 12 महीने के ओवरलैप पीरियड की योजना बनाई थी जिससे नया एमडी उतने समय तक पुरी से काम सीख सके।

ये सरकारी बैंक ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म लाने की तैयारी में ये भी पढ़ें ये सरकारी बैंक ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म लाने की तैयारी में ये भी पढ़ें

हालांकि उस घोषणा के केवल तीन महीने बाद, पुरी के सबसे भरोसेमंद परेश सुथंकर ने उत्तराधिकार की दौड़ से बाहर होते हुए बैंक से अचानक जाने की घोषणा कर दी थी। तब से बैंक ने सुथंकर के पद पर भी किसी की नियुक्ति नहीं की। वार्षिक आम बैठक में कई शेयरहोल्डर्स ने अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि पुरी को 70 साल के बाद भी आगे जारी रखना चाहिए। लेकिन पुरी ने इस पर शेयरहोल्डर्स को कोई जवाब नहीं दिया था।

English summary

HDFC's Next Boss Will Have To Complete Aditya Puri's 15th Day Challenge

Aditya Puri, the current managing director of HDFC, has said that the person who will become his successor will have to take a 15-day challenge।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X