For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एयरटेल ग्राहकों को फ्री में मिलेगा ऑनलाइन कोर्स करने का मौका

एयरटेल ने अपने एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के तहत अपने ग्राहकों को फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का एलाना किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: एयरटेल ने अपने एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के तहत अपने ग्राहकों को फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का एलाना किया है। कंपनी ने इसके लिए जाने-माने ईडी टेक शॉ एकेडमी के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि एयरटेल थैंक्स के प्लेटिनम ग्राहकों को इसके तहत 6,000 रुपये तक का कोर्स कराया जाएगा। खास बात यह है कि स्टूडेंट इस प्रोग्राम के तहत सवाल भी पूछ सकते हैं। साथ ही अपनी सहूलियत के हिसाब से समय तय कर सकते हैं। इस कोर्स के दौरान दोस्तों से बातें भी कर सकते हैं। बता दें कि भारत में अभी तक शॉ एकेडमी के 9,00,000 से ज्यादा यूजर्स हैं।

एयरटेल ग्राहकों को फ्री में मिलेगा ऑनलाइन कोर्स करने का मौका

इन सारे कोर्स की क्‍लासेज कर सकते

इस साझेदारी के तहत एयरटेल के ग्राहक एक साल तक शॉ एकेडमी के प्रैक्टिकल क्लासेज और म्यूजिक, फोटोग्राफी, भाषा, फिटनेस, फाईनेंशल टेंडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, न्यूट्रिशन, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। एयरटेल गोल्ड ग्राहकों को शॉ एकेडमी के किसी भी कोर्स की एक्सेस एक माह तक निशुल्क रहेगी, जिसका कीमत 800 रुपये है। वहीं ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप द्वारा बेनेफिटस अनलॉक कर सकते हैं और www.shawacademy.com विजिट कर सकते हैं।

कस्टमर्स हैलो ट्यून फ्री में ही कर सकते ऐक्टिवेट

बता दें कि एयरटेल ने इसी साल मई में अपने एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम को फिर से लॉन्च किया है। एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम को इस बार सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम तीन हिस्सों में बांटा गया है। कंपनी ने इसी के साथ 299 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसमें हर रोज 2.5 जीबी डाटा मिलेगा। आपको याद द‍िला दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही एयरटेल ने अपने यूजर्स को फ्री हैलो ट्यून की भी सौगात दी थी। कंपनी ने कहा है कि एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड के तहत कस्टमर्स हैलो ट्यून फ्री में ही ऐक्टिवेट कर सकते हैं। जी हां, इसका मतलब साफ है कि आपको हैलो ट्यून लगाने के लिए कंपनी को कोई चार्ज नहीं देना होगा। बता दें कि कंपनी के कस्टमर ट्यून को Wynk Music app के जरिए सेट कर सकते हैं।

एयरटेल ने 97 रु के प्रीपेड प्लान को किया लॉन्‍च, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा ये भी पढ़ें एयरटेल ने 97 रु के प्रीपेड प्लान को किया लॉन्‍च, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा ये भी पढ़ें

एप में 4 करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद

बता दें कंपनी के Wynk Music app लाइब्रेरी में चार करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद हैं जिनमें से कस्टमर हैलो ट्यून चुन सकते हैं। यह बेनिफिट सभी एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इसे स्क्रीम का कोई भी प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान वाला यूजर्स फायदा उठा सकता है। इसके लिए प्लान 129 रुपये का या इससे ऊपर का होना चाहिए। भारती एयरटेल के कॉन्टेंट और ऐप्स के सीईओ समीर बत्रा ने कहा है, ''हैलो ट्यून एक प्रोडक्ट है जिसके जरिए एयरटेल मोबाइल कस्टमर्स खुद को एक्सप्रेस करते हैं। अब एयरटेल कस्टमर्स अपने फेवरेट गाने को Wynk म्यूजिक से Hello Tune के तौर पर फ्री सेट कर सकते हैं।

कैसे लें इस ऑफर का लाभ

1- इसके लिए सबसे पहले आपको Wynk Music app डाउनलोड करना होगा। यह iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
2- एप डाउनलोड करने के बाद हैले ट्यून पर क्लिक करें। हैलो ट्यून उपर दाईं तरफ होगा।
3-इसके बाद एयरटेल के ग्राहक अपने पसंदीदा गाने खोज सकते हैं और हैलो ट्यून का चयन कर सकते हैं।

Read more about: airtel एयरटेल
English summary

Airtel Has Joined Hands With Shaw Academy Providing Online Education

Airtel has joined hands with Shaw Academy providing online education, Under this, Airtel will provide popular online courses to its mobile subscribers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X