For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार ने शुरू की सस्ते एसी की बिक्री, जल्द उठाएं फायदा

अगर आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्‍छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्‍छी खबर है। दरअसल, सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने एसी की बिक्री शुरू कर दी है। जानकारी दें कि सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड ने 1.5 टन इन्वर्टर एसी की बिक्री शुरू की है। इस बात से भी आपको अवगत कराना चाहेंगे कि इस एसी की कीमत दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम बताई जा रही है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने द्वारा दी गयी है। ईईएसएल ने फरवरी 2019 में रेजिडेंशियल और इंस्टीट्यूशनल कंज्यूमर्स के लिए हाई क्वालिटी एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत हाई क्वालिटी के एसी पेश किए जाने हैं।

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगा एसी

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगा एसी

बता दें कि ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर - डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए 50,000 एसी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह एसी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों के ऑर्डर भी लिए जाएंगे। अगर उस क्षेत्र में वोल्टास की मौजूदगी होगी, जो कि एसी का वितरण करेगी। ग्राहक ईईएसएल के ऑनलाइन पोर्टल ईईएसएल मार्ट के माध्यम से एसी के लिए ऑडर कर सकते हैं।

सस्‍ते दाम में राशन खरीदने का मौका देगी मोदी सरकार, जान‍िये कैसे ये भी पढ़ेंसस्‍ते दाम में राशन खरीदने का मौका देगी मोदी सरकार, जान‍िये कैसे ये भी पढ़ें

सस्ता एसी कैसे मुमकिन है ? जानें यहां

सस्ता एसी कैसे मुमकिन है ? जानें यहां

जानकारी देना चाहेंगे कि ईईएसएल वही कंपनी है जिसने देश के कई घरों में सस्ता एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराया था। ठीक इसी तरह अब सस्‍ता एसी भी खरीदना मुमि‍कन हो गया, इसकी कीमत 41,300 रुपये है। ग्राहक ईईएसएल के ऑनलाइन पोर्टल ईईएसएल मार्ट के माध्यम से एसी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन खरीदने पर एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने वालों को 1 हजार का अतिरिक्ट डिस्काउंट मिलेगा। एसी की कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि एसी की कीमत 41,300 रुपये है। इसमें जीएसटी और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी शामिल है।

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन हो सकती है तेजस एक्‍सप्रेस ये भी पढ़ेंदेश की पहली प्राइवेट ट्रेन हो सकती है तेजस एक्‍सप्रेस ये भी पढ़ें

सालाना करीब 300 यूनिट बिजली की होगी बचत

सालाना करीब 300 यूनिट बिजली की होगी बचत

निदेशक सौरभ कुमार का कहना हैं कि हमारा उत्पाद सिर्फ स्पिलिट एसी है, जिसकी रेटिंग 5-4 स्टार है। यह एनर्जी इफिसिएंट है और लोगों को सालाना करीब 300 यूनिट बचाने में मदद करेगी। इसकी तुलना में बाजार में उपलब्ध 5- स्टार रेटिंग एसी 50,000 रुपये तक के हैं। कुमार ने कहा कि इस दौड़ में तीन कंपनियां शामिल थीं। जिसमें 41,300 रुपये की बोली के साथ वोल्टास सबसे कम बोली वाली कंपनी के रूप में उभरी और यही एसी की आपूर्ति करेगी। हालांकि इसके अलावा डैकिन ने 46,000 रुपये की बोली लगाई थी। इतना ही नहीं ईईएसएल के मुताबिक बल्क में एसी की खरीदारी करने पर कीमत कम हो जाएगी। हालांकि जानकारी के मुताबिक एक साल पूरे एसी की गारंटी होगी, जबकि एसी के कंप्रेशर की गारंटी 5 साल तक होगी।

सस्‍ता AC उपलब्ध कराएगी मोदी सरकार, आप भी खरीद सकते हैं ये भी पढ़ेंसस्‍ता AC उपलब्ध कराएगी मोदी सरकार, आप भी खरीद सकते हैं ये भी पढ़ें

English summary

Government Started Selling Cheap AC, 5.4 Star 1.5 Ton Inverter

Government Company Energy Efficiency Services Limited (EESL) has started selling 1.5 ton inverter AC।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X