For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज‍ियो और बीएसएनएल कस्‍टमर, कल का मैच देख सकते है फ्री, जानें कैसे?

अगर आप भी कि‍क्रेट देखने का शौक रखते है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। जी हां आईसीसी वर्ल्ड कप चल रहा है।

|

नई दिल्‍ली: अगर आप भी कि‍क्रेट देखने का शौक रखते है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। जी हां आईसीसी वर्ल्ड कप चल रहा है। भारत सेमीफाइनल्स में पहुंच चुकी है। कल यानि 9 जुलाई को सेमिफाइनल्स में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। ऐसे में हम आपको एक अच्‍छी खबर दें कि अब वर्ल्ड कप का ये रोमांचक क्रिकेट मैच आप बिना डिश का रिचार्ज कराए स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं। बीएसएनएल और जियो अपने कस्टमर्स को फ्री में वर्ल्ड कप का मैच देखने का मौका दे रही है। बीएसएनएल और जियो अलग-अलग रिचार्ज ऑफर्स के तहत अपने कस्टमर्स को हॉटस्टार की मेंबरशिप दे रही है जिससे आप आसानी से वर्ल्डकप अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं।

जियो की एक साल की प्राइम मेंबरशिप

जियो की एक साल की प्राइम मेंबरशिप

जियो ने 251 रुपये में अनलिमिटेड क्रिकेट सीजन डाटा पैक भी लॉन्च किया है। इस पैक से लाभ यह होगा कि फोन का मौजूदा पैक खत्म हो जाने पर भी मैच का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा। इस पैक की वैलिडिटी 51 दिनों की है, जिसमें 102 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा जियो प्राइम मेंबर्स भी जियो टीवी या हॉटस्टार पर फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं। जियो की एक साल की प्राइम मेंबरशिप की कीमत 99 रुपये है।

वोडाफोन ने अपने 139 रुपये के प्‍लान में किया बदलाव, जानें डिटेल्स ये भी पढ़ेंवोडाफोन ने अपने 139 रुपये के प्‍लान में किया बदलाव, जानें डिटेल्स ये भी पढ़ें

फ्री में हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देखने का मौका

फ्री में हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देखने का मौका

बीएसएनएल के ब्रॉडबेंड प्लान सुपरस्टार के तहत बीएसएनएल यूजर्स अब फ्री में हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देख पाएंगे। बीएसएनएल के सुपरस्टार 300 की कीमत 749 रुपये प्रति महीना है। इस रिचार्ज में सभी यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसी के साथ इस प्लान बीएसएनएल यूजर्स को हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा जिससे कस्टमर्स आसानी से लाइव क्रिकेट देख पाएंगे। इस ब्रॉडबेंड प्लान के तहत बीएसएनएल अपने कस्टमर्स को 300 जीबी तक डाउनलोड पर 50Mbps की स्पीड देगी। वहीं 300 GB डेटा यूज करने के बाद स्पीड घट कर 2Mbps हो जाएगी।

ज‍ियो और बीएसएनएल का अमरनाथ यात्र‍ियों के ल‍िए खास ऑफर

ज‍ियो और बीएसएनएल का अमरनाथ यात्र‍ियों के ल‍िए खास ऑफर

1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है जो 15 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रियों के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने भी कुछ खास व्यवस्था की है। जियो और बीएसएनएल कंपनी ने अमरनाथ यात्रियों के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है। रिलायंस जियो ने जम्मू-कश्मीर में 102 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 102 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को विशेष तौर पर अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और 0.5 जीबी या 500 एमबी हाई-स्पीड डेटा की सुविधा दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल ने भी अमरनाथ यात्रियों के लिए सिम की मंजूरी मिल गई है। यात्रा सिम की कीमत 230 रुपए है। इसमें 333 मिनट का फ्री टॉकटाइम और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता अवधि 10 दिन है।

ज‍ियो और बीएसएनएल कस्‍टमर, कल का मैच देख सकते है फ्री, जानें कैसे? ये भी पढ़ेंज‍ियो और बीएसएनएल कस्‍टमर, कल का मैच देख सकते है फ्री, जानें कैसे? ये भी पढ़ें

English summary

Watch Cricket Match Online On Hotstar Through BSNL And Jio Recharge

Watch India vs New Zealand Live Match on Hotstar, Learn How।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X