For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बजट में अमीरों पर टैक्स बढ़ाने से सरकार की बढ़ सकती है कमाई

मोदी सरकार ने बजट 2019 में अमीरों पर टैक्स की दर को बढ़ा दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: मोदी सरकार ने बजट 2019 में अमीरों पर टैक्स की दर को बढ़ा दिया है। बता दें कि सरकार के इस कदम से वि‍त्त वर्ष 20 में सरकार को अत‍िर‍िक्‍त रेवेन्‍यू म‍िलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। जी हां आम बजट में सुपररिच पर हॉयर टैकस, पेट्रोल और डीजल पर शुल्क बढ़ाने और गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी जैसे उपायों से सरकार को बड़े फायदे की उम्मीद है। राजस्व सचिव के अनुसार आम बजट में टैक्स प्रपोजल से वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार को 30 हजार करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। हालांकि कॉरपोरेट टैक्स के मामले में सरकार को कुछ नुकसान भी होगा। जानकारी दें कि राजस्व सचिव अजय भूषण पांड ने कहा कि सरकार को पेट्रोल-डीजल पर शुल्क एवं उपकर बढ़ाने, सोने एवं अन्य धातुओं पर आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी और सुपररिच के आयकर पर सरचार्ज बढ़ाने से एडिशनल रेवेन्यू प्राप्त होगा।

भारतीय कंपनियां 25 फीसदी टैक्स के दायरे में

भारतीय कंपनियां 25 फीसदी टैक्स के दायरे में

हालांकि कारपोरेट टैक्स की 25 फीसदी वाली निम्न दर का लाभ 400 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियों तक बढ़ाने से कुछ रेवेन्यू का नुकसान भी होगा। अभी यह दर 250 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले उपक्रमों पर लागू होती थी। कॉरपोरेट टैक्स पर छूट देने से करीब 99.3 फीसदी भारतीय कंपनियां 25 फीसदी टैक्स के दायरे में आ जाएंगी। लेकिन इससे सरकार को 4,000 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व का त्याग करना होगा। पेट्रोल-डीजल पर शुल्क और उपकर बढ़ाने से चालू वित्त वर्ष के बाकी नौ महीनों में 22,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इसी तरह सुपररिच पर हॉयर टैक्स लगाने से 12-13 हजार करोड़ रुपये की वसूली हो सकती है।

आधार से इनकम टैक्स दाखि‍ल करने वाले को जारी होगा पैन ये भी पढ़ें आधार से इनकम टैक्स दाखि‍ल करने वाले को जारी होगा पैन ये भी पढ़ें

सरचार्ज कितना बढ़ा?
 

सरचार्ज कितना बढ़ा?

जानकारी दें कि बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना की टैक्सेबल इनकम पर सरचार्ज की दर 15 से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है. जबकि 5 करोड़ रुपये से अधिक की व्यक्तिगत आय पर सरचार्ज 37 फीसदी किया गया है। आपको बता दें कि क्यों लगता है सरचार्ज? अधिक आमदनी वाले टैक्सपेयर्स से सरकार इनकम टैक्स पर सरचार्ज लेती है। यह सरचार्ज कमाई पर नहीं, बल्कि आमदनी पर बन रहे इनकम टैक्स पर लगता है।

50000 रु से ज्यादा का कैश ट्रांजेक्शन अब पैन के बिना भी, जानें कैसे? ये भी पढ़ें 50000 रु से ज्यादा का कैश ट्रांजेक्शन अब पैन के बिना भी, जानें कैसे? ये भी पढ़ें

सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी

सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी

वहीं सरकार ने सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। जी हां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर सीमा शुल्क 10 से बढ़ाकर 12.5 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। सोने और महंगे मेटल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने के कदम से खजाने को 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व का फायदा होगा। लेकिन कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क कम करने से यह फायदा बराबर हो जाएगा।

गाड़ी बेचने वक्‍त कार लोन भी कर सकते है ट्रांसफर, जानें कैसे मुमकिन ये भी पढ़ेंगाड़ी बेचने वक्‍त कार लोन भी कर सकते है ट्रांसफर, जानें कैसे मुमकिन ये भी पढ़ें

English summary

FY-20 Can Increase 30 Thousand Crores Of Government's Earnings

The Modi government has increased the tax rate on the rich, With this step of government, the government is expected to get additional revenue in the financial year-20।
Story first published: Monday, July 8, 2019, 12:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X