For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बजट 2019: वित्त मंत्री बजट में आज कर सकती हैं ये 10 बड़े ऐलान

कुछ देर में ही देश की पहली पूर्णकालीन महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी।

|

नई द‍िल्‍ली: कुछ देर में ही देश की पहली पूर्णकालीन महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला बजट है। इससे लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। हम ये कह सकते हैं कि ऐसे में पूरे देश की निगाहें इस बजट पर है। निर्मला सीतारमण के सामने इस बजट में सबसे बड़ी चुनौती देश की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के साथ वित्तीय घाटे को कम करना भी होगा। आपको याद द‍िलाना चाहेगें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण में कहा था कि उनका लक्ष्य है कि भारत को 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहें आज पेश होने वाले बजट में 10 बड़े संभावित ऐलान।

 
बजट 2019: वित्त मंत्री बजट में आज कर सकती हैं ये 10 ऐलान

1. कहा जा रहा है कि इस बजट में भूमि, श्रम, कैपिटल और स्वरोजगार के क्षेत्र में निवेश के लिए लोगों को खींचने के लिए ऐलान किया जा रहा है। निवेशकों को इस क्षेत्र में खींचने के लिए उनके लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

 

2. निर्मला सीतारमण अगले पांच साल की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए खर्च में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। जी हां उनके ऐसा करने से देश की अर्थव्यवस्था का रोड मैप तैयार किया जा सके।

3. इस बजट से आम आदमी को बहुत ही उम्‍मीद है और कहीं न कहीं व‍ित्त मंत्री अपने इस बजट में आम आदमी को भी राहत दे सकती हैं, पर्सनल इंकम टैक्स में राहत के साथ कृषि, स्वास्थ्य और सोशल सेक्टर में खर्च को बढ़ा सकती हैं।

4. बता दें कि विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार बड़े इंफ्रास्ट्रक्टर कार्यक्रम के विस्तार का ऐलान कर सकती है।

5. बात करें अगर रियल स्टेट के क्षेत्र कि तो इस क्षेत्र में भी वित्त मंत्री बड़ा ऐलान कर सकती हैं, जिससे कि इस क्षेत्र को आगे बढ़ाया जा सके। रियल स्टेट क्षेत्र में राहत देने से स्टील, सीमेंट और लेबर की मांग में बढ़ोतरी होगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सकती है।

6. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में व्यय को भी सरकार इस बजट में बढ़ा सकती है। खासकर कि सड़क और रेलवे के क्षेत्र में भी इस बजट में बड़ा ऐलान हो सकता है। दरअसल इन दोनों ही क्षेत्र में वृद्धि पिछले पांच वर्षों में महज 5.8 फीसदी रही है, ऐसे में इस क्षेत्र को बेहतर करने की दिशा में इस बजट में बड़ा ऐलान हो सकता है।

7.वित्त मंत्री नई नीतियों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और रोजगार के सृजन के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है।

8. जानकारी दें कि बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पिछले कार्यकाल में निशाने पर रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह बजट रोजगार केंद्रित हो सकता है। माना जा रहा है कि कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा साथ ही बैंकों में में ब्याज दर को कम किया जा सकता है, जिससे खपत में बढ़ोतरी हो।

9. सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने की बात करती आई है, लिहाजा इस क्षेत्र में भी कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं। सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी इस बजट में ध्यान देगी, जिससे कि उत्पादन को बढ़ाया जा सके।

10. पिछले वर्ष कोल इंडिया लिमिटेड भेल के शेयर को बेचकर 850 बिलियन रुपए इकट्ठा किए गए थे। इसके साथ ही सरकार कुछ सरकारी कंपनियों के शेयर प्राइवेट कंपनियों को दे सकती है जिससे कि राजस्व में बढ़ोतरी हो।

English summary

Budget 2019 Know The Key Things May Announced By Nirmala Sitharaman

Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the budget 2019,The budget speech of the Finance Minister in Lok Sabha will begin at 11 o'clock।
Story first published: Friday, July 5, 2019, 10:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X