For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुबई एयरपोर्ट पर अब आसानी से कर सकेंगे शॉप‍िंग, मान्य होगी भारतीय करेंसी

दुबई घूमने जा रहे है तो आपके ल‍िए एक अच्‍छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: दुबई घूमने जा रहे है तो आपके ल‍िए एक अच्‍छी खबर है। जी हां संयुक्त अरब अमीरात के एक नामचीन अखबार गल्फ न्यूज के अनुसार दुबई के सभी हवाई अड्डों पर भारतीय रुपये में लेनदेन किया जा सकेगा। जानकारी दें कि सूत्रों के अनुसार भारतीय मुद्रा को लेनदेन के लिये स्वीकार किया जाना भारत से आने वाले टूरिस्ट के लिये अच्छी खबर है। क्योंकि उन्हें रुपये को दूसरी करंसी में बदलवाने के चलते बड़ी राशि गंवानी पड़ती थी। वहीं "गल्फ न्यूज" अखबार की एक खबर के अनुसार, भारतीय मुद्रा दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी तीनों टर्मिनल और अल मख्तूम हवाई अड्डे पर स्वीकार की जाएगी।

रुपया दुबई में ड्यूटी फ्री दुकानों पर स्वीकार की जाने वाली 16वीं मुद्रा

रुपया दुबई में ड्यूटी फ्री दुकानों पर स्वीकार की जाने वाली 16वीं मुद्रा

जबकि हवाईअड्डे पर स्थित ड्यूटी फ्री दुकान के एक कर्मचारी ने अखबार को बताया हैं कि हां, हमने भारतीय रुपया लेना शुरू कर दिया है। वहीं खबर में कहा गया है कि पिछले साल दुबई हवाई अड्डे से लगभग 9 करोड़ यात्री गुजरे थे, इनमें 1.22 करोड़ भारतीय थे। भारतीय यात्रियों को इससे पहले तक दुबई हवाई अड्डे पर ड्यूटी फ्री दुकानों से खरीददारी के लिए सामान की कीमत डॉलर, दिरहम या यूरो में चुकानी पड़ती थी। खबर में कहा गया है कि रुपया दुबई में ड्यूटी फ्री दुकानों पर स्वीकार की जाने वाली 16वीं मुद्रा है। जबकि दिसंबर 1983 में दूसरी मुद्राओं को स्वीकार किये जाने की शुरुआत हुई थी।

बजट 2019: सोना कारोबारियों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें ये भी पढ़ें बजट 2019: सोना कारोबारियों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें ये भी पढ़ें

दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवल रिटेल ऑपरेटरों में से एक

दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवल रिटेल ऑपरेटरों में से एक

बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवल रिटेल ऑपरेटरों में से एक है। पिछले साल दुबई ड्यूटी फ्री ने 20 दिसंबर, 2018 को अपनी 35 वीं वर्षगांठ मनाई थी और 29 दिसंबर को डॉलर 2 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया था। वर्तमान में दुबई ड्यूटी फ्री दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 38,000sqm के रिटेल एरिया और अल मकतौम इंटरनेशनल में 4,000sqm रिटेल स्पेस में ऑपरेट करता है।

भारत में सबसे कम बेरोजगारी की दर: इंटरनेशनल रिपोर्ट मे म‍िली जानकारी ये भी पढ़ें भारत में सबसे कम बेरोजगारी की दर: इंटरनेशनल रिपोर्ट मे म‍िली जानकारी ये भी पढ़ें

फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड के फायदे

फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड के फायदे

इस बात पर भी ध्‍यान देने की आवश्‍यकता हैं कि यात्रा के दौरान खर्च करने के लिए आपके पास फॉरन-एक्सचेंज कार्ड (फॉरेक्स कार्ड) कार्ड हो। जी हां अगर आप विदेश के सफर पर जा रहे हैं तो जाहिर है कि आपको उस देश की करंसी चाहिए होगी। इसके लिए आपको करंसी एक्सचेंज कराना होगा। सबसे पहले करंसी एक्सचेंज कराने से पहले मौजूदा मिड-मार्केट एक्सचेंज रेट पता कर लें। इसके बाद बैंकों, एक्सचेंज सेंटर्स या ऑनलाइन प्रोवाइडर्स की ऑफर्स की तुलना कर लें। इससे आपको रेट का आइडिया हो जाएगा।

1. करेंसी भुनाने व मुद्रा विनिमय के लिए दुकानें या ब्रांच ढूंढने की जरूरत नहीं
2. सामान्य डेबिट या क्रेटिड कार्ड की तरह इस्तेमाल होता है
3. अगर पर्स खो जाए तो कार्ड खोने पर ब्लॉक कराया जा सकता है
4. वीजा या मास्टरकार्ड एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं
5. 2.9 करोड़ से अधिक स्टोर्स व 16.5 लाख एटीएम पर स्वीकार्यता
6. खानपान व मनोरंजन के लिए कार्ड पर शानदार पेशकश
7. मुद्रा विनिमय दर में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर कम

करेंसी एक्सचेंज में हो सकता है धोखा, इन बातों का रखें ध्यान ये भी पढ़ें करेंसी एक्सचेंज में हो सकता है धोखा, इन बातों का रखें ध्यान ये भी पढ़ें

English summary

Indian Currency Will Be Now Valid At Dubai Airport

Now all transactions will be done in Rupees at Dubai Airport।
Story first published: Thursday, July 4, 2019, 16:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X