For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आज से बदल गया 297 ट्रेनों का समय, सफर से पहले ध्यान से पढ़े ये खबर

रेल से यात्रा करने वालों के ल‍िए बड़े काम की खबर है। रेलवे ने अपने ट्रेन की टाइम‍िंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: रेल से यात्रा करने वालों के ल‍िए बड़े काम की खबर है। रेलवे ने अपने ट्रेन की टाइम‍िंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जी हां अगर आप भी रेलवे की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो पहले ट्रेन की टाइमिंग जरूर देख लें। 1 जुलाई से नॉर्दर्न रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया है। रेलवे जोन ने 148 ट्रेनों के डिपार्चर टाइम में बदलाव किया है। जबकि 118 ट्रेनों के अराइवल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इसके अलावउ वेस्टर्न रेलवे ने भी 24 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। रेलवे ने 2 नई तेजस ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया है।

148 ट्रेनों डिपार्चर टाइम, 118 ट्रेनों का अराइवल टाइम बदला

148 ट्रेनों डिपार्चर टाइम, 118 ट्रेनों का अराइवल टाइम बदला

इस बात से अवगत करा दें कि नॉर्दर्न रेलवे ने 148 ट्रेनों के डिपार्चर टाइमिंग में बदलाव किया है। 93 ट्रेनों का डिपार्चर समय से पहले किया गया है। इसी तरह से 55 ट्रेनों का डिपार्चर पहले के समय से बाद में किया गया है। वहीं दूसरी ओर इसी तरह से 118 ट्रेनों के अराइवल टाइमिंग में बदलाव हुआ है। 57 ट्रेनों का अराइवल टाइम समय से पहले हो गया है, जबकि 61 ट्रेनों का अराइवल टाइम पहले के समय से बाद में किया गया है।

क्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी पढ़ें क्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी पढ़ें

वेस्टर्न जोन ने भी किया बदलाव
 

वेस्टर्न जोन ने भी किया बदलाव

वेस्टर्न जोन ने भी 24 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इनमें मुंबई-पुणे सिंहगढ़(11009), LTT-मनमाड एक्सप्रेस(12117), मुंबई-नागपुरसेवाग्राम एक्सप्रेस(12139), मुंबई-छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस(15102), मुंबई-कन्याकुमारी एक्सप्रेस(16381), LTT-लखनउ AC एक्सप्रेस(22121), मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस(12598), LTT-फैजाबाद एक्सप्रेस(22103), कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस(11030) शामिल हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा आजमगढ़-LTT एक्सप्रेस(11054), साईनगर शिरडी-दादर एक्सप्रेस(22148), हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस(12870), अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस(12112), शोलापुर-मुंबई सिध्वेश्वर एक्सप्रेस(12116), कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस(17412), कोल्हापुर-मुंबई शहयाद्री एक्सप्रेस (11024), मडगांव-दादर जनशताब्दी एक्सप्रेस(12052) आदि शामिल हैं।

रेलवे हर साल समय शेड्यूल जारी करता

रेलवे हर साल समय शेड्यूल जारी करता

बता दें रेलवे समय सारिणी रेल मंत्रालय द्वारा नियमित इंटरसिटी और लंबी दूरी की ट्रेन यात्रियों के साथ-साथ विदेशी और घरेलू पर्यटकों की सुविधा के लिए हर साल जारी की जाती है। इसमें भारतीय रेलवे द्वारा संचालित सभी मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के समय, प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव, उनकी सेवा के दिनों, किलोमीटर में दूरी, पेंट्री कार की उपलब्धता, आदि की जानकारी होती है। हालांकि सारिणी में ट्रेन के केवल महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्टॉपेज की जानकारी का उल्लेख होता है। इसमें पैसेंजर ट्रेन की टाइमिंग की जानकारी भी नहीं दी जाती है। इसके लिए जोनल रेलवे टाइम टेबल होता है।

वेट‍िंग ल‍िस्‍ट वालों को अब आसानी से म‍िलेगी सीट ये भी पढ़ें वेट‍िंग ल‍िस्‍ट वालों को अब आसानी से म‍िलेगी सीट ये भी पढ़ें

रेलवे ने 2 नई तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत

रेलवे ने 2 नई तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत

जानकारी दें कि रेलवे ने नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली और नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली मार्ग पर दो नई तेजस एक्सप्रेस की घोषणा की है। चंडीगढ़ वाली तेजस हफ्ते में बुधवार छोड़कर 6 दिन चलेगी और लखनऊ वाली गुरुवार और रविवार छोड़कर 5 दिन चलेगी। दोनों गाड़ियों में 1AC और AC चेयर कार की सुविधा होगी। दिल्ली से चंडीगढ़ और लखनऊ के मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस के चलने से इस रूट के यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। इस रूट पर पहले से ही तेज रफ्तार ट्रेन- शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे की अत्याधुनिक तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत होने से दिल्ली से लखनऊ या चंडीगढ़ जाना और भी आसान हो जाएगा। हालांकि अभी इन ट्रेनों के चलने की शुरुआती तारीख तय नहीं की गई है।

English summary

Train Time Table Change From Today, Check The Details

According to this new time table, the departure time of 148 trains has been changed।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X