For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति और बिगड़ी जानें क्‍या है वजह

बीएसएनएल की आर्थि‍क हालात बिगड़ती जा रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: बीएसएनएल की आर्थि‍क हालात बिगड़ती जा रही है। जी हां दूरसंचार विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से सभी तरह के ठेके और खरीदारी के ऑर्डर देने का काम रोकने को कहा है। कंपनी के समक्ष मौजूद वित्तीय संकट को देखते हुए समझा जाता है कि विभाग ने यह आदेश दिया है। बता दें कि जानकारी के मुताबिक, बीएसएनएल के वित्त विभाग ने इस बारे में 12 जून को आदेश जारी किया है। जिसमें सभी मंडल प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी पूंजी व्यय के लिए निविदा जारी करने से पहले दिल्ली स्थित कारपोरेट कार्यालय से अनुमति ली जाए।

 
बीएसएनएल पर ठेका और खरीदारी के ऑर्डर देने से रोक

बीएसएनएल अस्थायी वित्तीय दबाव से गुजर रही

बीएसएनएल विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह आदेश 12 जून को कंपनी के मंडल प्रमुखों को जारी किया गया। इसमें कहा गया कि बीएसएनएल अस्थायी वित्तीय दबाव से गुजर रही है। ऐसे में वह एकत्रित समूची देनदारी को निपटाने की स्थिति में नही है। वहीं उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के वित्त विभाग को दूरसंचार विभाग के वित्त खंड से सभी पूंजी खर्च रोकने का निर्देश प्राप्त हुआ है। हालांक‍ि आदेश में बीएसएनएल अधिकारियों से कहा गया है कि वह अग्रिम खरीद ऑर्डर और अंतिम रूप दिए जा चुके अनुबंध खरीद आदेश को फिलहाल अगले आदेश तक रोक दें।

 

बीएसएनएल के पास कर्मचारियों को जून की सैलरी देने के लिए फंड नहीं ये भी पढ़ें बीएसएनएल के पास कर्मचारियों को जून की सैलरी देने के लिए फंड नहीं ये भी पढ़ें

बीएसएनएल को भी राजस्व दबाव झेलना पड़ा

इस बात से भी अवगत करा दें कि बीएसएनएल ने 2014- 15 में 672 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा हासिल किया था। इसके बाद 2015- 16 में 3,885 करोड़ रुपये और 2016- 17 में 1,684 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा हासिल किया। रिलायंस जियो जैसी नई दूरसंचार कंपनी के आने के बाद अन्य कंपनियों की तरह बीएसएनएल को भी राजस्व दबाव झेलना पड़ रहा है।

4जी स्पेक्ट्रम आवंटन का इंतजार

बता दें कि निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों के प्रवर्तक जहां हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं, वहीं बीएसएनएल बाजार प्रतिस्पर्धा के लिए सरकार की तरफ से 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन का इंतजार कर रही है। बीएसएनएल ने सरकार से उसके पास उपलब्ध जमीन को बेचकर नकदी जुटाने की मंजूरी मांगी है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया।

अब बैंक नहीं कर सकते है मनमानी, आप ऐसे करें शिकायत ये भी पढ़ें अब बैंक नहीं कर सकते है मनमानी, आप ऐसे करें शिकायत ये भी पढ़ें

Read more about: bsnl बीएसएनएल
English summary

Telecom Department Ordered BSNL To Stop Capital Expenses

BSNL has issued orders to give contracts and not to buy any kind of financial crisis।
Story first published: Wednesday, June 26, 2019, 11:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X