For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री में दे रहा ये सुविधा

एयरटेल ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक खास ऑफर की शुरुआत की है।

|

नई द‍िल्‍ली: एयरटेल ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक खास ऑफर की शुरुआत की है। जिस ऑफर से एयरटेल जियो को मात देने की कोशिश में है। बता दें कि कंपनी ने कहा है कि एयरटेल थैक्‍स रिवॉर्ड के तहत वह अपने यूजर्स को हैलो ट्यून्स की सुविधा फ्री में दे रही है। जी हां खुशी की बात तो यह हैं कि अब आपको एयरटेल के नंबर पर हैलो ट्यून की सुविधा के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। जानकारी दें कि एयरटेल यूजर्स अपने नंबर पर हैलो ट्यून विंक म्यूजिक एप के जरिए सेट कर सकते हैं।

 
एयरटेल ग्राहकों को फ्री में मिलेगा ये सुव‍िधा

चार करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद

इस बात की भी जानकारी दें कि एयरटेल की विंक म्यूजिक एप लाइब्रेरी में चार करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद हैं। इन गाने में से आप कभी भी अपनी पसंद के गाने को हैलो ट्यून बना सकते हैं। इस सुव‍िधा का लाभ एयरटेल के कोई भी यूजर उठा सकता है यानि अगर आप एयरटेल के पोस्टपेड या प्रीपेड ग्राहक हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 

नंबर पर 129 रुपये या उससे अधिक का र‍िचाज प्लान अनिवार्य

इस बात से भी अवगत कराना चाहेंगे कि एयरटेल की हैलो ट्यून सुविधा का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपने अपने नंबर पर 129 रुपये या उससे अधिक का रुपये वाला प्लान लिया हो। भारती एयरेल के कॉन्टेंट और ऐप्स के सीईओ समीर बत्रा का कहना है कि, ''हैलो ट्यून एक प्रोडक्ट है जिसके जरिए एयरटेल मोबाइल कस्टमर्स खुद को एक्सप्रेस करते हैं। अब एयरटेल कस्टमर्स अपने फेवरेट गाने को विंक म्यूजिक से हैलो ट्यून के तौर पर फ्री सेट कर सकते हैं।

ज‍ियो ने एक बार फ‍िर से मारी बाजी, सभी टेलीकॉम सर्व‍िसेज में आगे ये भी पढ़ें ज‍ियो ने एक बार फ‍िर से मारी बाजी, सभी टेलीकॉम सर्व‍िसेज में आगे ये भी पढ़ें

हैलो ट्यून एक्टिवेट करने का आसान तरीका

इस बात की जानकारी दें कि अगर आप अपने एयरटेल नंबर पर हैलो ट्यून की सुविधा पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको विंक म्यूजिक एप डाउनलोड करना होगा। यह iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। उसके बाद हैलो ट्यून पर क्लिक करें। आपको हैलो ट्यून ऊपर दाईं तरफ दिखाई देगी। इसके बाद एयरटेल के ग्राहक अपने पसंदीदा गाने खोज सकते हैं और हैलो ट्यून भी चुन सकते हैं।

Read more about: airtel एयरटेल
English summary

Bharti Airtel Is Offering Free Hello Tunes To Mobile Users

Bharti Airtel has announced that the company has given its customers the opportunity to place their Hello Tunes for their favorite songs through the Wink Music App।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X