For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन्फोसिस: 2 साल में अमेरिका में 9,100 लोगों को दी नौकरी

आईटी कंपनी इंफोसिस ने पिछले दो साल में यानी अप्रैल, 2017- मार्च, 2019 के बीच अमेरिका में 9,000 से अधिक स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा है।

|

नई द‍िल्‍ली: आईटी कंपनी इंफोसिस ने पिछले दो साल में यानी अप्रैल, 2017- मार्च, 2019 के बीच अमेरिका में 9,000 से अधिक स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा है। बता दें कि इंफोसिस ने 10,000 अमेरिकी स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने का टार्गेट सेट किया था। ऐसे में ये आकंडा कंपनी द्वारा अपने लक्ष्य को पूरा करने के काफी करीब है। जानकारी दें कि इंफोसिस का कहना हैं कि इससे कंपनी को अपने कारोबारी ढांचे को मजबूत बनाने में मदद मिली है। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) यूबी प्रवीण राव ने कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में कहा कि अप्रैल, 2017 से मार्च, 2019 के बीच हमने 9,100 लोगों को नौकरी पर रखा है। इससे हमें अपने कारोबारी मॉडल को मजबूत बनाने में मदद मिली और अब हम टैलेंट के लिए वीजा पर कम निर्भर हैं।

इन्फोसिस:  2 साल में अमेरिका में 9,100 लोगों को दी नौकरी

10,000 स्थानीय लोगों को नौकरी देगी

इस बात से भी अवगत करा दें कि जबकि मई, 2017 में इंफोसिस ने ऐलान किया था कि वह अगले दो साल में अमेरिका में चार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर की स्थापना करेगी। वहीं 10,000 स्थानीय लोगों को नौकरी देगी। बेंगलुरु स्थित कंपनी इंफोसिस कई अन्य कंपनियों की तरह अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलियाई जैसे प्रमुख बाजारों में वीजा नियमों को कड़ा किये जाने के बाद स्थानीय लोगों की अधिक नियुक्ति कर रही है।

मोदी सरकार के इस स्‍कीम में म‍िलेगी नौकरी के ल‍िए ट्रेन‍िंग और 8000 रुपये ये भी पढ़ेंमोदी सरकार के इस स्‍कीम में म‍िलेगी नौकरी के ल‍िए ट्रेन‍िंग और 8000 रुपये ये भी पढ़ें

कंपनी का कारोबार 19.1 फीसदी बढ़कर 21,539 करोड़ रुपये

बता दें कि इंफोसिस की मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के मुताबिक उत्तरी अमेरिका उसका सबसे बड़ा बाजार है। उसके कारोबार में इस क्षेत्र का 61.2 फीसदी हिस्सा है। इसके बाद यूरोप का 24 फीसदी, बाकी ग्लोबल शेयर 12.5 फीसदी और भारत का 2.3 फीसदी उसके कुल कारोबार में हिस्सा है। मार्च 2019 में समाप्त तिमाही में कंपनी का कारोबार 19.1 फीसदी बढ़कर 21,539 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 2.28 लाख रही।

पीएम मोदी से बीएसएनएल के इंजीनियरों ने कंपनी को लेकर अपनी बात कहीं ये भी पढ़ेंपीएम मोदी से बीएसएनएल के इंजीनियरों ने कंपनी को लेकर अपनी बात कहीं ये भी पढ़ें

English summary

Infosys Employed More Than 9,000 People In The US

In the last two years, Infosys employed more than 9,000 locals in the US between April 2017 and March 2019।
Story first published: Monday, June 24, 2019, 17:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X